Jammu: मस्जिद सहित दो घरों में एक साथ चोरी, पीर मिट्ठा पुलिस थाने में चोरी के मामले दर्ज
मस्जिद के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद होने की बात भी सामने आ रही है। घरों के मालिक व मस्जिद प्रबंधन की शिकायत पर पीर मिट्ठा थाने में मामले को दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

जम्मू, जागरण संवाददाता : शहर के शहीदी चौक बावे वाली गली में चोरों ने मस्जिद व दो घरों में एक साथ वारदात को अंजाम देकर वहां से नकदी व कीमती सामान को चुरा लिया। मस्जिद के दान पात्र का चोरों ने ताला तोड़ कर उसमें पड़ी नकदी को चुरा लिया।
मस्जिद के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद होने की बात भी सामने आ रही है। घरों के मालिक व मस्जिद प्रबंधन की शिकायत पर पीर मिट्ठा थाने में मामले को दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने की बात पुलिस कह रही है। अलबत्ता किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
चोरों ने इस वारदात को शनिवार की रात को अंजाम दिया। बावे वाली गली में स्थित गनी खान मस्जिद में जब लोग पहुंचे तो उन्होंने मस्जिद में लगे दान पात्र के ताले को टूटा हुआ पाया। चोरों ने ताले को तोड़ कर दानपात्र में रखी नकदी पर से हाथ साफ कर लिया गया था। मस्जिद के गेट और भीतर लगे कैमरे की फुटेज को खंगाला गया तो वहां एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया।
वहीं, मस्जिद के साथ लगते एक घर में से चोरों ने हजारों रुपये की नकदी को चुरा लिया। घर की मालिक रेनू गुप्ता की सूचना पर पीर मिट्ठा पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और वहां से सबूतों को जुटा लिया। उधर, जोगी गेट इलाके में चोरों ने जसपाल सिंह के घर पर भी वारदात को अंजाम दिया।
वारदात के समय जसपाल सिंह के घर पर कोई भी नहीं था। इस बात का लाभ उठा कर चोरों ने घर से हजारों रुपये की नकदी के अलावा कीमती सामान को चुरा लिया। घर के मालिक की सूचना पर पीर मिट्ठा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और वहां से सबूतों को जुटाने के बाद जांच शुरू कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।