Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jammu Accident : सेब से लदा ट्रक नगरोटा पुल की रेलिंग तोड़ खाई में गिरा, चालक-सहचालक की मौत

    By Dinesh MahajanEdited By: Rahul Sharma
    Updated: Sat, 26 Nov 2022 01:07 PM (IST)

    ट्रक सवार लोगों को खाई से निकाल कर राष्ट्रीय राजमार्ग तक लाने में पुलिस कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। एसडीआरएफ के जवानों के अलावा स्थानीय लोगों ने दोनों को खाई में से बाहर निकालने में मदद की। दोनों को अस्पताल में ले जाया गया।

    Hero Image
    प्राथमिक जांच में डाक्टरों ने दोनों को मृत लाया हुआ घोषित कर दिया।

    जम्मू, जागरण संवाददाता : कश्मीर घाटी से सेब लेकर पंजाब जा रहा ट्रक जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के नगरोटा में करीब दो सौ फीट गहरी खाई में गिरा। हादसे में ट्रक के चालक और सह चालक की मौत हो गई। पत्थरी खाई होने के कारण ट्रक पूरा तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगरोटा पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। थाने में मामला दर्ज किया गया है। हादसे में मारे गए ट्रक चालक की पहचान वाहिद हुसैन निवासी करनैला, जिला रियासी के रूप में हुई जबकि सह चालक की पहचान मोहम्मद युनूस पुत्र मोहम्मद मनजिया निवासी सुकेतर झज्झर कोटली के तौर पर हुई है।

    पुलिस ने चालक व सहचालक के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा शनिवार सुबह नौ बजे के करीब हुआ। ट्रक नंबर पीबी35क्यू-9767 जैसे ही नगरोटा में टनल नंबर तीन से बाहर निकल का पुल पर पहुंचा तो अचानक से चालक स्टेरिंग पर नियंत्रण नहीं रख पाया और ट्रक पुल की रेलिंग को तोड़ता हुआ खाई में जा रहा। खाई में गिरने के दौरान ट्रक पत्थर से टकराता हुआ नीचे गिरा। राहगीरों से हादसे की सूचना मिलते ही नगरोटा पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई।

    ट्रक सवार लोगों को खाई से निकाल कर राष्ट्रीय राजमार्ग तक लाने में पुलिस कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। एसडीआरएफ के जवानों के अलावा स्थानीय लोगों ने दोनों को खाई में से बाहर निकालने में मदद की। दोनों को अस्पताल में ले जाया गया। प्राथमिक जांच में डाक्टरों ने दोनों को मृत लाया हुआ घोषित कर दिया।

    एसएचओ नगरोटा विश्व प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रक चालक की जेब से मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान संभव हो पाई है, लेकिन फिलहाल सह चालक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के परिवार से संपर्क किया जा रहा है। ट्रक के मालिक के बारे में भी पता लगा कर उसे भी घटना के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है।