Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: आज विजय दिवस पर 1971 की जीत से प्रेरणा लेगी सेना, वीरों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sat, 16 Dec 2023 11:00 AM (IST)

    Vijay Diwas 2023 जम्मू कश्मीर व लद्दाख में देश के दुश्मनों से लोहा लेने को हरदम तैयार सेना शनिवार को विजय दिवस पर 1971 की ऐतिहासिक जीत से प्रेरणा लेगी। प्रदेश में विजय दिवस के कार्यक्रमों में देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 1971 के भारत-पाक में सेना ने दुश्मन के 93 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण किया था।

    Hero Image
    आज विजय दिवस पर 1971 की जीत से प्रेरणा लेगी सेना। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर व लद्दाख में देश के दुश्मनों से लोहा लेने को हरदम तैयार सेना शनिवार को विजय दिवस पर 1971 की ऐतिहासिक जीत से प्रेरणा लेगी।

     दुश्मन के 93 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण करने के लिए किया मजबूर 

    प्रदेश में विजय दिवस (Vijay Divas) के कार्यक्रमों में देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। ठीक 53 साल पहले वर्ष 1971 के भारत-पाक(India Pak War) में सेना ने दुश्मन के 93 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना पाक-चीन देशों द्वारा पैदा की जा रही सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने को तैयार

    आज भी सेना उच्च मनोबल के साथ पाक-चीन जैसे देशों द्वारा पैदा की जा रही सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है।

    14, 15 व 16 कोर मुख्यालय के युद्ध स्मारकों में होंगे कार्यक्रम 

    शनिवार को सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी बलिदानियों को सलामी देंगे। कमान मुख्यालय के साथ सेना की 14, 15 व 16 कोर मुख्यालय के युद्ध स्मारकों में भी कार्यक्रम होंगे।

    यह भी पढ़ें: Vijay Diwas के 54 साल: जब भारतीय जांबाजों ने पाक सैनिकों को चटाई थी धूल, घुटने टेकने पर किया था मजबूर

    यह भी पढ़ें: Kashmir: घाटी में कश्मीरी हिंदुओं की वापसी का माहौल हो रहा तैयार, बनाए जा रहीं आवासीय सुविधा; सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम