Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में दो महीनों में 30 लाख की चोरी, जाने कैसे चोर कर रहे हाथ साफ

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 07:41 PM (IST)

    उधर गांधी नगर क्षेत्र से पिछले कुछ दिनों से लगातार बीएसएनएल के जंक्शन बाक्स से तारें व अन्य कीमती उपकरण चोरी के मामलों को हल करते हुए पुलिस ने कचरा बीनने वाली पंजाब की पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। एसपी अजय शर्मा ने बताया कि ये सभी महिलाएं रात को दो से तड़के चार बजे के बीच चोरी करती थीं।

    Hero Image
    एसपी साउथ अजय शर्मा ने गांधी नगर पुलिस स्टेशन में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए।

    जम्मू, जागरण संवाददाता। गांधी नगर पुलिस ने पिछले दो महीने के भीतर क्षेत्र में हुई चोरी के कई मामलों को सुलझाया है। इन मामलों में चेन स्नेचिंग के दो मामले, डिग्याना में 21 लाख रुपये के सोने की चोरी, बाल्मिकी कालोनी के पास से मोटरसाइकिल चोरी और बीएसएनएल के जंक्शन बाक्स से तारें व अन्य उपकरण चोरी होने के शामिल हैं।पुलिस ने इन वारदातों को सुलझाते हुए कूड़ा बीनने वाली पंजाब की पांच महिलाओं सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में एक पुलिसकर्मी भी बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी साउथ अजय शर्मा ने गांधी नगर पुलिस स्टेशन में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि चेन स्नेचिंग का पहला मामला 24 अप्रैल को अप्सरा रोड में हुआ था जबकि दूसरा दो जून को शास्त्री नगर दुर्गा मंदिर के पास पेश आया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों प्रदीप सिंह निवासी रेशम कालोनी जम्मू आैर विरेंद्र सिंह निवासी गांधी नगर को गिरफ्तार किया है। इनमें एक प्रदीप सिंह पुलिस विभाग में कार्यरत है। इन दोनों आरोपितों से चोरी की एक स्कूटी भी बरामद हुई है।इसके अलावा डिग्याना के प्रीत नगर में सोने की चोरी मामले को भी पुलिस ने सुलझाया है, जिसमें पुलिस ने 21 लाख रुपये के सोने के जेवरात बरामद किए है।

    इस मामले में दबोचे गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा बाल्मिकी कालोनी से एक मोटरसाइकिल चोरी हुआ था और इस मामले में पुलिस ने आरोपित मोहम्मद सादकि निवासी मीरां साहिब को गिरफ्तार कर मोटसाइकिल भी बरामद कर लिया है।वहीं मेन स्टाप इलाके से निर्माण सामग्री के चोरी होने के मामले को भी सुलझाते हुए गांधी नगर पुलिस ने दो आरोपितों फजल हुसैन निवासी जम्मू और चंदन कुमार निवासी बिहार, जो मौजूदा समय ग्रेटर कैलाश जम्मू में रह रहा है, को गिरफ्तार किया है।

    उधर गांधी नगर क्षेत्र से पिछले कुछ दिनों से लगातार बीएसएनएल के जंक्शन बाक्स से तारें व अन्य कीमती उपकरण चोरी के मामलों को हल करते हुए पुलिस ने कचरा बीनने वाली पंजाब की पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। एसपी अजय शर्मा ने बताया कि ये सभी महिलाएं रात को दो से तड़के चार बजे के बीच चोरी करती थीं।

    वे कचरा बीनने के बहाने जंक्शन बाक्स के तालों को तोड़ वहां से उपकरण चुराती थीं। इनसे काफी मात्रा में तारें व उपकरण बरामद किए गए हैं जबकि कुछ अन्य बरामद करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। इस मामले में कुछ कबाड़ के ठेकेदारों से भी पूछताछ की जाएगी। अब तक पुलिस ने करीब तीस लाख रुपये की चोरी को सुलझाया है जिसमें 21 तोले सोने, पांच तोले की दो चेनें व अन्य सामान शामिल है।