Jammu Crime: युवती को मिलने के बहाने होटल में बुला कर किया दुष्कर्म, इंटरनेट पर हुई थी आरोपी से दोस्ती
Jammu Crime News कठुआ के नगरी इलाके में रहने वाली एक युवती ने जम्मू के सिटी पुलिस थाने में उसके साथ दुष्कर्म होने का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने पीड़ित लड़की की मेडिकल जांच भी करवा ली है और जल्द ही उसे कोर्ट में पेश कर बयान दर्ज करवा लेगी। शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह इंटरनेट मीडिया के जरिए एक युवक के संपर्क में आई।

जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu Crime News: कठुआ के नगरी इलाके में रहने वाली एक युवती ने जम्मू के सिटी पुलिस थाने में उससे दुष्कर्म होने (Crime News) का मामला दर्ज करवाया है। सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर सिटी नार्थ सुनील केसर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दुष्कर्म आरोपित उमर शेख जो मूल रूप से पुंछ का रहने वाला है और इन दिनों जम्मू के रिहाड़ी में रह रहा है को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने पीड़ित लड़की की मेडिकल जांच भी करवा ली है और जल्द ही उसे कोर्ट में पेश कर बयान दर्ज करवा लेगी। शिकायत में पीड़िता ने पुलिस (Jammu Police) को बताया कि वह इंटरनेट मीडिया के जरिए एक युवक के संपर्क में आई।
.jpg)
दोनों अक्सर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से करते थे बातचीत
दोनों में अक्सर इंटरनेट मीडिया के जरिए बातें होने लगी। कुछ दिन पूर्व आरोपित ने उमर शेख ने उसे जम्मू के रेडीजेंसी रोड़ के एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। युवती भी उस दौरान जम्मू में किसी काम के सिलसिले में आई हुई थी।
यह भी पढ़ें: Jammu Crime: सावधान! गाड़ी खड़ी कर अगर आप सो रहे हैं तो हो जाएं सतर्क, हथियार दिखा दो वाहन चालकों को लूटा
पानी में मिलाया नशीला पदार्थ
उमर के बुलाने पर वह उस होटल में पहुंच गई, जहां उमर ठहरा हुआ था। आरोपित ने उसे अपने कमरे में बुलाया और इस दौरान उसे पानी पीने के लिए दिया। आरोप है कि पानी पीते ही युवती बेहोश हो गई और आरोपित ने इस का लाभ उठा कर उसका शारीरिक शोषण किया।
पुलिस ने किया केस दर्ज
कई दिन तक लोकलाज के चलते उसने आप बीती किसी को नहीं सुनाई, लेकिन बाद में हिम्मत जुटा कर उसने पुलिस थाने में उसके साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवा दी।
यह भी पढ़ें: Jammu News: जम्मू के नए एसएसपी विनोद कुमार ने संभाला पद्भार, बोले नशा मुक्त जम्मू बनाना होगी पहली प्राथमिकता

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।