Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katra News: इस साल अभी तक 90 लाख भक्त पहुंचे मां वैष्णो के दरबार, हर दिन पहुंच रहे हैं इतने श्रद्धालु

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 03:52 PM (IST)

    इस साल मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह लगातार बना हुआ है। जारी वर्ष में अब तक करीब 90 लाख 30 हजार श्रद्धालु मां के दर्शन कर चुके हैं। एक सप्ताह में यात्रा का आंकड़ा वर्ष 2022 के आंकड़े को पार कर जाएगा। वर्ष वर्ष 2022 में 9124970 श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए थे। वहीं नए साल में भी आंकड़े बढ़ने की संभावना है।

    Hero Image
    इस साल अभी तक 90 लाख भक्त पहुंचे मां वैष्णो के दरबार। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, कटड़ा। इस वर्ष मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह लगातार बना हुआ है। जारी वर्ष में अब तक करीब 90 लाख 30 हजार श्रद्धालु मां के दर्शन कर चुके हैं। एक सप्ताह में यात्रा का आंकड़ा वर्ष 2022 के आंकड़े को पार कर जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2022 में 91,24,970 श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए थे। वहीं, इस माह के दूसरे पखवाड़े में वर्ष 2013 की यात्रा का आंकड़ा भी पार होने की संभावना है। वर्ष 2013 में 93,23,647 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई थी।

     25000 के बीच श्रद्धालु हर दिन कर रहे मां वैष्णो देवी के दर्शन

    वर्तमान में 18,000 से 25,000 के बीच श्रद्धालु प्रतिदिन मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। बीते शनिवार को करीब 22,000 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई थी।

    यह भी पढ़ें: Mehbooba Omar House Arrest: उपराज्यपाल बोले भ्रामक अफवाह न फैलाएं, न महबूबा मुफ्ती-ना ही अब्दुल्ला; दोनों नजरबंद

    नए साल में बढ़ जाते हैं आंकड़े

    रविवार को शाम 7 तक 15500 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे। जानकारों का मानना है कि जारी माह के दूसरे पखवाड़े में नववर्ष को लेकर एक बार फिर यात्रा में जबरदस्त बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी, जो पारंपरिक रूप से हर वर्ष रहती है।

    वहीं, नववर्ष नजदीक आते ही यानी कि माह के अंतिम सप्ताह में यात्रा का प्रतिदिन का आंकड़ा 35,000 से 45,000 के बीच पहुंच जाता है।

    रविवार को दोपहर मौसम ने ली करवट 

    नववर्ष पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से स्थानीय दुकानदारों व अन्य लोगों में भी उत्साह है। रविवार को दोपहर मौसम ने करवट बदली। बादल छाने के साथ बर्फीली हवा चलती रही। हेलीकाप्टर, बैटरी कार, केबल कार सेवा सुचारु है।

    यह भी पढ़ें: Article 370 Verdict: अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब्दुल्ला और लोन ने कह दी बड़ी बात, "निराश हूं"... लेकिन