IIT Jammu: आईआईटी जम्मू का पहला दीक्षांत समारोह नौ जनवरी को, जम्मू-कश्मीर की वेशभूषा पहन डिग्रियां लेंगे बच्चे
दीक्षांत समारोह में डिग्रियों के अलावा राष्ट्रपति गोल्ड मेडल डायरेक्टर गोल्ड मेडल और तीन इंस्टीटयूट सिल्वर मेडल दिए जाएंगे। एक मेकेनिकल इंजीनियरिंग एक इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग और एक कंप्यूटर सांइस इंजीनियरिंग में शामिल है। आइआइटी के डीन एकडमिक अफेयर्स अशोक के सरकार ने बताया कि समारोह जगटी कैंपस में ही होगा।
जम्मू, राज्य ब्यूरो: आईआईटी जम्मू का पहला दीक्षांत समारोह कल नौ जनवरी शनिवार को होगा। समारोह को यादगार बनने के लिए संस्थान कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। पहली बार होने वाला यह दीक्षांत समारोह भले ही कोरोना संक्रमण के बीच हो रहा है और इसमें आधे विद्यार्थियों को वर्चुअल मोड से डिग्रियां दी जाएंगी लेकिन इस समारोह में शामिल सभी विद्यार्थी स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जम्मू और कश्मीर की संस्कृति को दर्शाती वेशभूषा पहनेंगे। इसमें बीटेक के 79 विद्यार्थियों को डिग्री और मेडल दिए जाएंगे। कुछ विद्यार्थियों को वर्चुअल मोड से भी डिग्री दी जाएंगी। स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका में प्रो.आरोग्यस्वामी पाल राज इसमें मुख्य अतिथि होंगे।
तीन वर्ष पहले 2017 में शुरू हुए इस आइआइटी में कोरोना संक्रमण के कारण आधे विद्यार्थी ही समारोह स्थल में मौजूद होंगे। जबकि अन्य को वर्चुअल मोड से ही डि्रगी दी जाएंगी। मगर बावजूद इसके दीक्षांत समारोह को यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। आइआइटी के डीन एकडमिक अफेयर्स अशोक के सरकार ने बताया कि समारोह जगटी कैंपस में ही होगा।
इसमें 41 विद्यार्थी कैंपस में मौजूद रहेंगे जबकि 38 को वर्चुअल मोड से डिग्री दी जाएगी। लेकिन इसमें विद्यार्थी डिग्री लेते समय स्थानीय भेषभूषा पहने होंगे। इनमें फिरन शामिल हैं। दीक्षांत समारोह में डिग्रियों के अलावा राष्ट्रपति गोल्ड मेडल, डायरेक्टर गोल्ड मेडल और तीन इंस्टीटयूट सिल्वर मेडल दिए जाएंगे। इनमें एक मेकेनिकल इंजीनियरिंग, एक इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग और एक कंप्यूटर सांइस इंजीनियरिंग में शामिल है।
पहले बैच के बारे में विस्तार से जानकारी आइआइटी की अधिकारिक वेबसाइट पर होगी। यह संस्थान वर्ष 2017 में पलौ़डा में शुरू हुआ था। उसी वर्ष से इसमें पढ़ रहे विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाना शुरू कर दिया था। कई खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अलावा स्मार्ट इंडिया हैकाथन का पुरस्कार भी जीता था। इस मौके पर आइआइटी के डायरेक्टर प्रो. मनोज सिंह भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।