Jammu News: तीन माह से अगर ज्यादा है आपके घर का बिल बकाया तो कभी भी गुल हो सकती है बिजली
Jammu Latest News जो लोग अब तक बिजली बिल जमा करवाने में देरी करते रहे हैं। उनकोअब यह लापरवाही अब भारी पड़ने वाली है। बिजली निगम ने इस बारे चेतावनी देत ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जम्मू। जो लोग अब तक बिजली बिल जमा करवाने में देरी करते रहे हैं। उनको यह लापरवाही अब भारी पड़ सकती है। बिजली निगम ने इस बारे में कई बार चेतावनी दी और अब ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान शुरू कर उनके कनेक्शन काटे जा रहे हें।
इसलिए बेहतर यही होगा कि बकाया बिजली जल्द जमा करवा दें। नहीं तो कभी भी कनेक्शन काटा जा सकता है।जिससे सर्द रातें अंधेरे में गुजारनी पड़ रही हैं। बिजली निगम की इन्फोर्समेंट टीमें बकायेदारों को चिह्नित कर कार्रवाई कर रही हैं।
तीन महीने बिजली बिल नहीं भरा तो घर की बत्ती गुल
गौरतलब है कि बिजली निगम ने कुछ माह पहले ही उपभोक्ताओं को यह स्पष्ट चेतावनी दे दी थी कि अगर कोई भी उपभोक्ता तीन महीने बिजली बिल नहीं भरता है तो उसका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
चार सब डिवीजनों में गठित टीमों ने 1981 जांच अभियान
हालांकि पहले भी बिजली विभाग बकायेदारों पर कार्रवाई करता रहा है, लेकिन फिर कई उपभोक्ता अपनी आदत नहीं ठीक कर रहे हैं। अब उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। परेड डिवीजन के इंचार्ज अवनीत कुमार ने बताया कि 28 नवंबर से अब तक उनके अधीन आने वाली चार सब डिवीजनों में गठित टीमों ने 1981 जांच अभियान चलाए।
यह भी पढ़ें: Jammu News: डिप्टी कमिश्नर जावेद अहमद खान की मुश्किलें बड़ी! फर्जी गन लाइसेंस केस में CBI ने कसा शिकंजा
नियमित बिजली बिल जमा न कराने वाले 2964 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे
इस दौरान बिजली चोरी और नियमित बिजली बिल जमा न कराने वाले 2,964 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। टीम की इस कार्रवाई की वजह से डिवीजन ने बकायादारों से तीन करोड़ से अधिक का राजस्व जुटाया वहीं 13 लाख से अधिक का जुर्माना भी किया। बकायादारों के खिलाफ टीम की कार्रवाई जारी है।
पंचों-सरपंचों की मदद से लोगों को किया जाएगा जागरूक
विभागीय सूत्रों का कहना है कि राजस्व जुटाने के इस अभियान में पंचायतों को भी शामिल किया जाएगा।
पंच-सरपंचों की मदद से ग्रामीणों को नियमित बिल जमा करवाने के लिए जागरूक किया जाएगा। अगर इसके बाद भी उपभोक्ता बिजली बिल जमा नहीं कराते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।