Bungee Jumping in Ladakh: विश्व की सबसे ऊंची बंजी जम्पिंग का आनंद उठाना है तो चले आएं लद्दाख, आपको एडवेंचर टूरिज्म कर देगी रोमांचित
सांसद जाम्यांग सेरिंग नाम्गयाल लद्दाख में बंजी जम्पिंग शुरू होने को पर्यटन के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानते हैं। जाम्यांग का कहना है कि लद्दाख में एडवेंचर ...और पढ़ें

जम्मू, राज्य ब्यूरो। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुई विश्व की सबसे ऊंची बंजी जम्पिंग देश, विदेश के पर्यटकों को लद्दाख आने के लिए प्रेरित करेगी।
लेह से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर संगम के पास सोग्तसी गांव में 12 हजार फीट की उंचाई पर शुरू हुई विश्व की सबसे ऊंची बंजी जम्पिंग एडवेंचर टूरिज्म के लिए आने वाले पर्यटकों को रोमांच से भर देगी। संगम में सिंधु व जंस्कार नदियों का मिलन होता है। यहां पर जंस्कार नदी के तेज पानी में विश्व भर से राफ्टिंग करने के लिए पर्यटक आते हैं। अब पर्यटक राफ्टिंग के साथ सोग्तसी गांव में 190 फीट की बंजी जम्पिंग कर डर पर जीत हासिल कर सकते हैं। गांव में जंस्कार नदी के किनारे पर नब्बे डिग्री ऊंची चोटी पर बंजी जम्पिंग के लिए प्लेटफार्म बनाया गया है।
लद्दाख में पर्यटन को बड़े पैमाने पर प्राेत्साहित करने की मुहिम के बीच क्षेत्र में बंजी जम्पिंग लेह के सासपोल गांव के युवक सोनम वांग्याल ने शुरू की है। बंजी जम्पिंग में पांव में रस्सी बांध कर खाई में कूदने का रोमांच मिलता है। इस दौरान जम्प करने वालों की सुरक्षा के लिए पूरे प्रबंध रहते हैं। सोनम वांग्याल ने बंजी जम्पिंग का प्रशिक्षण हासिल कर सोग्तसी गांव में निवेश कर इस साहसिक गांव के लिए बुनियादी ढांचा विकसित किया है। वांग्याल का कहना है कि लद्दाख में बंजी जम्पिंग नही थे। इस प्रदेश में आने वाले पर्यटकों में से खासे राफ्टिंग, ट्रैकिंग, स्नो स्कीइंग करने के लिए आते हैं। उनके लिए बंजी जम्पिंग एक आकर्षण होगा।
सांसद जाम्यांग सेरिंग नाम्गयाल लद्दाख में बंजी जम्पिंग शुरू होने को पर्यटन के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानते हैं। बंजी जम्पिंग का उद्घाटन करने वाले जाम्यांग का कहना है कि लद्दाख में एडवेंचर टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। लद्दाख के युवा पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने के लिए सामने आ रहे हैं। वह दिन दूर नहीं है जब लद्दाख विश्व का एक प्रमुख साहसिक खेल गतिविधियों का केंद्र होगा। पर्यटन से लद्दाख के दूरदराज इलाकों की अर्थ व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में काम हो रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।