Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jammu News: सड़क पर पेशाब करते दिखे तो खैर नहीं! अब नगर निगम लगाएगा हजारों का जुर्माना

    Updated: Mon, 06 May 2024 05:16 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में अब खुले में पेशाब करने वालों की खैर नहीं हैं। जम्मू नगर निगम (Jammu Municipal Corporation) खुले में पेशाब करने वालों पर हजारों रुपये का जुर्माना लगाएगा। निगम आयुक्त ने बताया कि खुले में पेशाब करने की अनुमति नहीं होती है। इसके लिए जगह-जगह यूरिनल बने हुए हैं। ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    जम्मू नगर निगम लगाएगा हजारों का जुर्माना।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। सड़क के किनारे खुले में पेशाब करने वालों की अब खैर नहीं है। जम्मू नगर निगम खुले में पेशाब करने वालों के खिलाफ पांच हजार रुपये तक का जुर्माना लगाएगा।

    दोषियों को चालान कोर्ट में जाकर करना होगा भुगतान

    निगम आयुक्त राहुल यादव ने आदेश जारी कर निगम की हेल्थ विंग और फील्ड स्टाफ को आदेश का अनुपालन करने को कहा है। उनका कहना है कि कहीं भी खुले में पेशाब करने की अनुमति नहीं है। जगह-जगह यूरिनल बने हुए हैं। शौचालयों में जाकर पेशाब करें। निर्देश का पालन नहीं करने वालों को मौके पर ही जुर्माना किया जाएगा। जुर्माना नहीं चुकाने पर उसका चालान काटा जाएगा जिसे बाद में दोषी को अदालत में जाकर भरना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरूकता के लिए लगाए जाएंगे पोस्टर

    हेल्थ ऑफिसर डॉ. विनोद शर्मा का कहना है कि इस संबंध में सख्ती करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं एक पोस्टर भी जारी किया गया है जिसे जगह-जगह चस्पा किया जाएगा, जिससे खुले में पेशाब करने वालों को नसीहत देते हुए कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सके।

    ये भी पढ़ें: Mughal Road Reopened : ऐतिहासिक मुगल रोड पर दस दिन बाद यातायात के लिए फिर से बहाल

    गंदगी फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

    उन्होंने कहा कि खुले में शौच करने, थूकने पर भी जुर्माना किया जाता है। इतना ही नहीं निगम विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरूक करने का भी प्रयास करता रहता है। लोगों को भी चाहिए कि वे शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए निर्धारित नियमों का पालन करें। ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत करें जो नियमों का पालन न करके समाज को कलंकित करने का कार्य कर रहे होते हैं।

    इंदौर से सीखे जनता

    उन्होंने कहा कि हरेक नागरिक को अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह करना चाहिए। नगर निगम तब तक सफल नहीं हो सकता, जब तक आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित नहीं हो जाती। सिर्फ छापों, जुर्माने से बात नहीं बनेगी। जनता को जागरूक होना होगा। इंदौर सहित देश के कई महानगर इसी कारण स्वच्छता रैंकिंग में अपना स्थान अच्छा कर पा रहे हैं। वहां की जनता जागरूक है। लोग स्वयं तो साफ-सफाई रखते ही हैं, गंदगी फैलाने वालों को भी नहीं बख्शते।

    ये भी पढ़ें: Reasi News: बिना दस्तावेज के सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों के मालिकों की अब खैर नहीं, ARTO ने जारी किए कड़े निर्देश