Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K News: जम्मू-कश्मीर प्रशासन में बड़ा फेरबदल, सात आईएएस अधिकारियों का तबादला

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 10:32 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर सरकार ने हाल ही में सात आईएएस अधिकारियों का तबादला और नियुक्ति किया है। डॉ. आशीष चंद्र वर्मा को पर्यटन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। अनिल कुमार सिंह को लोक निर्माण विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। यशा मुदगल अब युवा सेवा और खेल विभाग की आयुक्त सचिव होंगी जबकि सरमद हफीज समाज कल्याण विभाग का कार्यभार संभालेंगे।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए प्रयोग की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों के तबादले व नियुक्तियां की हैं। सामान्य प्रशासनिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के तहत सामान्य प्रशासनिक विभाग में नियुक्ति का इंतजार कर रहे डॉ. आशीष चंद्र वर्मा को पर्यटन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। उनके पास योजना, विकास और निगरानी विभाग के प्रशासनिक सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार सिंह जिनके पास माइनिंग विभाग के प्रशासनिक सचिव का अतिरिक्त प्रभार था, का तबादला कर उन्हें लोक निर्माण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। उनके पास माइनिंग विभाग के प्रशासनिक सचिव का अतिरिक्त पदभार जारी रहेगा। पर्यटन विभाग की आयुक्त सचिव यशा मुदगल का तबादला कर उन्हें युवा, सेवा और खेल विभाग का आयुक्त सचिव बनाया गया है।

    युवा, सेवा और खेल विभाग के आयुक्त सचिव सरमद हफीज का तबादला कर उन्हें समाज कल्याण विभाग का आयुक्त सचिव बनाया गया है। योजना, विकास और निगरानी विभाग के सचिव तलत परवेज रोहेल्ला का तबादला कर उन्हें ब्यूरो आफ पब्लिक इंटरप्राइज जम्मू कश्मीर का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

    लोक निर्माण विभाग के सचिव भूपेंद्र कुमार जिनके पास सेंसस ऑपरेशन के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार था, का तबादला कर उन्हें जम्मू कश्मीर सरकार नई दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

    उनके पास हॉस्पिटैलिटी एंड प्रोटोकॉल विभाग और डायरेक्टर सेंसस का अतिरिक्त प्रभार जारी रहेगा। स्टेट हेल्थ एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंत द्विवेदी जिनके पास आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ के मिशन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार था, उनको अब राजस्व विभाग के अतिरिक्त सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

    comedy show banner