बिना सीवरेज के जम्मू कैसे बनेगा स्मार्ट सिटी, कुछ इलाकों तक ही सीमित है सीवरेज व्यवस्था
वर्षों के अंतराल के बाद पिछले साल फिर एनबीसीसी ने यहां सीवरेज पर काम शुरू किया और कुछ घरों को इससे जोड़ा लेकिन आज भी 98 प्रतिशत पुराना शहर सीवरेज से नहीं जुड़ सका है। आज भी यहां का मलमूत्र नालियों में बह रहा है।

जम्मू, जागरण संवाददाता : मंदिरों के शहर जम्मू को बिना सीवरेज के स्मार्ट सिटी बना पाना संभव नहीं। जम्मू पश्चिम के कुछ क्षेत्रों को छोड़ शेष शहर में कहीं भी सीवरेज व्यवस्था नहीं बन पाई है। एक तरफ सरकार स्मार्ट सिटी बनाने के दावे कर रही है तो दूसरी तरफ जम्मू शहर में सीवरेज व्यवस्था की अनदेखी हो रही है। ऐसे में जम्मू स्मार्ट सिटी बनने से रहा।
पुराने शहर जम्मू की हालत यह है कि यहां अधिकतर घरों के सीवरेज टैंक तक नहीं हैं। शौचालयों और रसोई की निकासी नालियों में है। नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) पुराने शहर में सीवरेज पर काम कर रही है लेकिन वर्ष 2012 से अभी तक यह काम पूरा नहीं हो सका है। वर्षों के अंतराल के बाद पिछले साल फिर एनबीसीसी ने यहां सीवरेज पर काम शुरू किया और कुछ घरों को इससे जोड़ा लेकिन आज भी 98 प्रतिशत पुराना शहर सीवरेज से नहीं जुड़ सका है। आज भी यहां का मलमूत्र नालियों में बह रहा है। लोग चाहते हैं कि वर्षों से सिरदर्द बन चुका सीवरेज प्रोजेक्ट जल्द पूरा हो और उन्हें राहत मिल सके।
शहर के बीसी रोड, ज्यूल चौक से पीरखोह तक सीवरेज का काम एनबीसीसी के अधीन है। इसके लिए भगवती नगर में एनबीसीसी ने 27 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया है। करीब 32 किलोमीटर ट्रंक सीवरेज डाली गई है। 90.740 किलोमीटर लेटरल तथा 30400 हाउस कनेक्शन दिए जाने हैं। करीब 130.75 करोड़ रुपये की लागत यह प्रोजेक्ट है। पहले चरण में करीब 12500 सीवरेज कनेक्शन का प्रोजेक्ट है। पहले चरण में 64 हजार के करीब लेटरल लाइन बिछाई जानी है जिसमें से 60 हजार किलोमीटर के करीब लेटरल लाइन बिछाई जा चुकी है। वहीं दावा किया जा रहा है कि 9 हजार के करीब कनेक्शन भी दिए जा चुके हैं। एनबीसीसी ने दावा किया है कि इस साल के अंत तक पुराने शहर के सभी घरों को सीवरेज से जोड़ दिया जाएगा। मुख्यता: शौचालयों को सीवरेज से जोड़ा जाना है। अलबत्ता रसोई के कनेक्शनों को भी सीवरेज के साथ जोड़ा जा रहा है।
इन मुहल्लों में डाली गई सीवरेज पाइप, कनेक्शन शेष
मस्तगढ़, पीरखोह, पीर मिट्ठा, पुरानी मंडी गली, पंजतीर्थी, टांगे वाली गली, अफगाना मुहल्ला, दीवाना मंदिर, पक्का डंगा, फत्तू चौगान, खिलौने वाली गली, सहगल गली, पक्का डंगा
यहां पाइपें भी नहीं पड़ी
जुलाका मुहल्ला, सपना साड़ी सेंटर से पीर बाबा तक गली, चमन टी-स्टाल वाली गली, छोटा शिव मंदिर गली, पक्की ढक्की क्षेत्र की कुछ गली, जैन मुहल्ले का कुछ क्षेत्र, बाबा लाल जी वाली गली
पुराने शहर में फिलहाल करीब 12 हजार कनेक्शन दिए जाने हैं। इसका काम अंतिम चरण में हैं। लेटरल लाइन बिछाई जा चुकी है। गलियों में दूसरी पाइपें डाली जा रही हैं। सीवरेज के शुरू होने से शौचालयों की गंदगी अब तवी नदी में नहीं जाएगी। भगवती नगर में एसटीपी में इसका ट्रीटमेंट होगा। उसके बाद यह पानी तवी में छोड़ा जाएगा। काम युद्धस्तर पर जारी है। पुराने शहर के अधिकतर क्षेत्रों में काम जोर-शोर से चल रहा है। लोगों की शिकायतों को भी निटाया जा रहा है।
-आदित्य पालीवाल, जनरल मैनेजर, एनबीसीसी, जम्मू
क्या कहते हैं कॉरपोरेटर
वार्ड नंबर 3 के कॉरपोरेटर नरोत्तम शर्मा का कहना है कि उन्होंने पीरखोह क्षेत्र में करीब 100 घरों को ही सीवरेज से जोड़ा जा सका है। शेष इलाकों में अभी भी सीवरेज शुरू नहीं हो सकी है। वर्ष 2012-13 में पहले पाइपें डाली गई थीं लेकिन काम बंद हो गया था। अब पिछले वर्ष काम शुरू हुआ है। उम्मीद कर सकते हैं कि कुछेक महीनों में पुराने शहर के लोगों को सीवरेज से जोड़ा जा सकेगा। स्मार्ट सिटी बनाने के लिए यह महत्वपूर्ण है।
खानापूर्ति कर रही एजेंसी
वार्ड नंबर 2 के कॉरपोरेटर जगदीश कुमार लाली का कहना है कि वार्ड नंबर 2 एक पहाड़ी पर क्षेत्र है। यहां लीकेज आ रही है। यहां कोई कनेक्शन नहीं दिए गए। एक-दो गली में कनेक्शन दिए। यह सिर्फ खानापूर्ति हुई है। मलबा गलियों में फेंक दिया है। मरम्मत कार्य नहीं किया। गलियां ठीक की जानी चाहिए। न्यू ईरा स्कूल वाली गली तोड़ दी। मैन होल के प्लस्तर भी नहीं किए गए। जैन बाजार में रातोंरात काम किया लेकिन वहां भी मरम्मत कार्य नहीं किया।
जल्द मिलने लगेगी राहत
वार्ड नंबर 10 के कॉरपोरेटर अनिल मासूम का कहना है कि वर्षों से काम लटक रहा था। पहले आते थे और ट्रक पाइप डालकर चले जाते थे। फिर छह महीने गायब हो जाते थे। हमने चेताया कि अब बार-बार गलियां तोड़ने नहीं देंगे। हमारी वार्ड के गली हनुमान, अफगाना मुहल्ला, रानी पार्क, पहाड़ियां मुहल्ला, सिटी चौक, कच्ची छावनी, पुरानी मंडी, राज तिलक रोड, परेड, भैरो मंदिर गली आदि में सीवरेज जोड़ा जाना है। जोरशोर से काम जारी है। दोे महीनों में कनेक्शन जोड़ दिए जाएंगे। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।