जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की फायरिंग से कितना हुआ नुकसान? भाजपा की कमेटी बनाएगी रिपोर्ट; भरपाई करेगी सरकार
Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की गोलाबारी से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए भाजपा ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी प्रभा ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, जम्मू। प्रदेश भाजपा की पांच सदस्यीय कमेटी प्रदेश में पाकिस्तान की भारी गोलाबारी से हुए नुकसान को लेकर रिपोर्ट बनाएगी। यह रिपोर्ट सरकार के साथ साझा कर नुकसान की जल्द भरपाई का मुद्दा उठाया जाएगा।
कमेटी के गठन का फैसला बुधवार को जम्मू में प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान लिया गया। इस दौरान जम्मू कश्मीर के सीमांत जिलों में पाकिस्तान की गोलाबारी से उपजे हालात पर भी विचार विमर्श किया गया।
त्रिकुटानगर स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में संगठन महामंत्री अशोक कौल, विपक्ष के नेता सुनील शर्मा, विधायक डॉ. नरिंदर सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह, कविंदर गुप्ता, विधायक शाम लाल शर्मा, शक्ति राज परिहार, डॉ. देविंदर कुमार मन्याल, आरएस पठानिया, बलवंत मनकोटिया, मोहन लाल, व डॉ. राजीव भगत ने हिस्सा लिया।
प्रभावित लोगों की सुध लेने भेजा उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल
इस अवसर पर सत शर्मा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सशस्त्र सेनाओं ने पेशेवर रुख अपनाते हुए सिर्फ आतंकी ढांचे को निशाना बनाया।
लेकिन पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के नागरिक इलाकों पर हमले किए। इससे लोगों के घायल होने के साथ उनकी संपत्ति व पशुधन को भी नुकसान पहुंचा। उन्होंने बताया कि भाजपा ने गोलाबारी प्रभावित लोगों की सुध लेने के लिए अपने उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजे।
इन प्रतिनिधिमंडलों ने लगातार गोलाबारी से प्रभावित सभी इलाकों का दौरा कर लोगों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी। पार्टी गोलाबारी प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
प्रभावित इलाकों का मंत्रियों ने किया दौरा
वहीं संगठन महामंत्री अशोक कौल ने बताया कि भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू क्षेत्र के पांच जिलों कठुआ, सांबा, जम्मू, राजौरी व पुंछ के साथ कश्मीर क्षेत्र के दो जिलों बारामूला व कुपवाड़ा का दौरा किया।
उन्होंने बताया कि पार्टी ने पांच वरिष्ठ नेताओं की कमेटी बनाई है जो गोलाबारी प्रभावित इलाकों में लोगों को हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर प्रदेश अध्यक्ष को देगी।
विधायक शाम लाल शर्मा के नेतृत्व वाली इस कमेटी के सदस्यों में पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह, कविंदर गुप्ता, विधायक डॉ. देविंदर कुमार मन्याल व विधायक आरएस पठानिया शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।