Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमलों के बाद एक्शन में अमित शाह, 16 जून को बुलाई हाई लेवल मीटिंग

    By Agency Edited By: Himani Sharma
    Updated: Fri, 14 Jun 2024 06:45 PM (IST)

    Jammu Terror Attack जम्‍मू कश्‍मीर में हुए आतंकी हमलों के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा स्थिति का रिव्‍यू किया है। शाह ने हाई-लेवल मीटिंग भी बुलाई है। इन हमलों में नौ तीर्थयात्रियों और एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई और सात सुरक्षाकर्मी और कई अन्य घायल हो गए। वहीं भारतीय सैनिकों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं।

    Hero Image
    गृह मंत्री शाह ने जम्‍मू कश्‍मीर में सुरक्षा स्थिति का किया रिव्‍यू (फाइल फोटो)

    पीटीआई, जम्‍मू। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों की सुरक्षा स्थित की समीक्षा की। रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हमले सहित कई आतंकी हमलों के बारे में चर्चा की।

    शाह ने 16 जून को बुलाई बैठक

    शाह ने 16 जून को एक हाई-लेवल की बैठक भी बुलाई। इस मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना और सीआरपीएफ के शीर्ष अधिकारी और अन्य शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार स्‍थानों पर हुआ आतंकी हमला

    जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री को जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति और आतंकी घटनाओं के बाद उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी गई। पिछले चार दिनों में जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार स्थानों पर आतंकवादियों ने हमला किया।

    यह भी पढ़ें: Jammu Terror Attack: अब दहशतगर्दों का बचना मुश्किल... आतंक के समूल नाश के लिए पुलिस और सेना चलाएगी संयुक्त अभियान

    इन हमलों में नौ तीर्थयात्रियों और एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई और सात सुरक्षाकर्मी और कई अन्य घायल हो गए। कठुआ जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए। साथ ही उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner