Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhiri Mela 2022: आठ नवंबर से शुरू होगा ऐतिहासिक झिड़ी मेला, डीसी जम्मू ने झिड़ी मेले की व्यवस्था पर चर्चा की

    By Jagran NewsEdited By: Vikas Abrol
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 10:26 AM (IST)

    8 नवंबर से शुरू होने वाले किसानों के उत्तर भारत के सबसे बडे़ मेेलों में से एक झिड़ी मेले की व्यवस्था पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने पीएचई विभाग से यह सुनिश्चित करने को कहाअतिरिक्त पानी की टंकियों के साथ निर्बाध जल आपूर्ति पर बल दिया।

    Hero Image
    स्वच्छता बनाए रखने के लिए नीले और हरे रंग के कूड़ेदान स्थापित करें, सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जाए।

    जम्मू, जागरण संवाददाता : 8 नवंबर से शुरू होने वाले किसानों के उत्तर भारत के सबसे बडे़ मेेलों में से एक झिड़ी मेले की व्यवस्था पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में मुख्य रूप से स्वच्छता, निर्बाध बिजली सुनिश्चित करना शामिल था।नियमित और सुरक्षित पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था, पर्याप्त राशन भंडारऔर जलाऊ लकड़ी, स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रावधान, मोबाइल शौचालय,श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर दमकल गाड़ियों की तैनातीबनाए रखने पर जोर दिया गया।डीसी ने मेले के दौरान सफाई व्यवस्थाक को प्राथमिकता देने के लिए कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छता बनाए रखने के लिए नीले और हरे रंग के कूड़ेदान भी स्थापित करें और मंदिर के आसपास सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जाए। आसपास लोगों में स्वच्छता जागरूकता को लेकर खास तौर पर काम करने के लिए कहा गया। आर एंड बी विभाग को कहा गया कि झिड़ी तक पहुंचने वाले मार्गो के ब्लैक टॉपिंग व उन्नयन कार्य को पूरा करें। मेला शुरू होने से ठीक पहले उन्होंने पीएचई विभाग से यह सुनिश्चित करने को कहाअतिरिक्त पानी की टंकियों, हैंड पंप के प्रावधान के साथ निर्बाध जल आपूर्ति पर बल दिया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि बिजली विभाग के अलावा उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिएपूरे मेले में आयोजन स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाए।

    डीसी ने यातायात विभाग को निर्देशित किया कि मेला स्थल तकयातायात का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करे।भक्तों की सुविधा के लिए उचित साइन बोर्ड लगाए जाएं।स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि चिकित्सा सुविधाओं और चिकित्सा कर्मचारियों के लिए पर्याप्त प्रावधान रखेंमौके पर एंबुलेंस व्यवस्था रहे।उन्होंने खेल अधिकारियों से कहा कि मेले के दौरान कबड्डी, रस्साकशी, वॉलीबॉल आदि खेल आयोजनों की भी व्यवस्था की जाए ताकि युवाअों का खेलो के प्रति रुझान बढे़। एडीसी सतीश शर्मा, एसपी ग्रामीण जम्मूसंजय शर्मा, एसपी ट्रैफिक आरपी सिंह, एसीआर पीयूष धोत्रा, एसीपी मीनाक्षीवै द, एसीडी प्रीति शर्मा, एसीजी राकेश दुबे, डीडी सूचना विकास शर्मा और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner