Jammu Kashmir : एसएमवीडीयू में पीजी में पढ़ाई जाएगी हिंदी व डोगरी, पीएचडी की फीस घटाई गई
राजभवन जम्मू में आयोजित हुई विश्वविद्यालय की एग्जिक्यूटिव काउंसिल की बैठक में कई फैसले किए गए। विवि में पीएचडी विद्यार्थियों की प्रति माह फीस को छह हजार रुपये से कम करके चार हजार रुपये महीना करने को मंजूरी दी ताकि गुणवत्ता वाली रिसर्च को प्रोत्साहित किया जा सके।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) कटड़ा में डोगरी और हिंदी के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स शुरू किए जाएंगे। यह फैसला विश्वविद्यालय की एग्जिक्यूटिव काउंसिल की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की।
राजभवन जम्मू में आयोजित हुई विश्वविद्यालय की एग्जिक्यूटिव काउंसिल की बैठक में कई फैसले किए गए। विवि में पीएचडी विद्यार्थियों की प्रति माह फीस को छह हजार रुपये से कम करके चार हजार रुपये महीना करने को मंजूरी दी ताकि गुणवत्ता वाली रिसर्च को प्रोत्साहित किया जा सके। एक अन्य अहम फैसले में विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती और दाखिलों में आरक्षण नीति को अपनाने को मंजूरी दी गई।
संविधान के तहत आरक्षण के सभी प्रविधान विश्वविद्यालय में पूरी तरह से लागू किए जाएंगे। काउंसिल ने आल इंडिया काउंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन के नियमों को अपनाने को भी मंजूरी दी जिसमें टीचिंग फैकल्टी के लिए शिकायत निवारण कमेटी का गठन किया जाएगा। विद्यार्थियों और नान टीचिंग के लिए पहले से शिकायत सेल काम कर रहा है।
कुलपति ने उपराज्यपाल को बताया कि विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्स करने वाले विद्यार्थियों की तीन हजार से अधिक डिग्रियां नेशनल एकेडमिक डिपाजिटरी में अपलोड किया है। उपराज्यपाल ने कहा कि इस प्रक्रिया को पूरा किया जाए। एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने विश्वविद्यालय के कामकाज में बेहतरी के लिए विभिन्न एजेंडा आइटम पर चर्चा की।
कुलपति प्रो. रविंद्र कुमार सिन्हा ने विवि के कामकाज व उपलब्धियों बारे जानकारी दी। बैठक में पीडीएम विश्वविद्यालय बहादुर गढ़ हरियाणा के वीसी प्रो. एके बख्शी, कश्मीर विवि की वीसी प्रो. नीलोफर खान, जम्मू विवि के वीसी प्रो. उमेश राय, उपराज्यपाल के प्रमुख सचिव नीतिश्वर कुमार मौजूद रहे।
सुधा शर्मा को इंडियान मीनोपॉज सोसायटी की फैलोशिप : मदान अस्पताल गांधी नगर जम्मू में वरिष्ठ गायनेकालाॅजिस्ट डा. सुधा शर्मा को इंडियन मीनोपॉज सोसायटी की प्रतिष्ठित फैलोशिप हासिल हुई है। डा. सुधा शर्मा इससे पहले इंडियन मीनोपॉज सोसायटी की महासचिव रह चुकी है। उन्होंने वडोदरा में साेसायटी की वार्षिक कांफ्रेंस में भाग लेकर मुख्य भाषण पढ़ा। वहीं जम्मू मेडिकल कालेज जम्मू में पूर्व हैंड डा. अनिल महाजन को कांफ्रेंस में वैज्ञानिक कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।