Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lockdown Effect: सोशल मीडिया में वाॅयरल हो रहा जम्मू-कश्मीर के पुलिस इंस्पेक्टर का हिमाचली गीत

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 24 Apr 2020 08:21 PM (IST)

    हिमाचली गीत गा कर शौहरत हासिल करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर भूपेद्र सिंह ने दैनिक जागरण को कहा कि कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी के दौरान पुलिसकर्मी इन दिनों कठोर ड्यूटी कर रहे है।

    Lockdown Effect: सोशल मीडिया में वाॅयरल हो रहा जम्मू-कश्मीर के पुलिस इंस्पेक्टर का हिमाचली गीत

    जम्मू, दिनेश महाजन। जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर द्वारा गाया हिमाचली लघु गीत सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। पुलिस इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह काला अपनी सुरीली आवाज में विरह का गीत गा रहे है, जिसमें एक पत्नी गीत के माध्यम से अपने सैनिक पति से छुट्टी लेकर घर आने के लिए कह रही है लेकिन पति को छुट्टी नहीं मिल रही। पत्नी गीत में यह कह रही है कि तुम्हारी बहन जवां हो गई है। घर आ कर उसकी शादी का कुछ सोचो। वह उसे आम पकने के बहाने से भी छुट्टी लेकर आने को कह रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाब में पति कह रहा है कि आम पक गए हैं तो अच्छा है, लेकिन साहब छुट्टी नहीं देता। सोशल मीडिया पर यह गीत इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। दरअसल कोरोना के कारण अब पुलिस कर्मियों को भी छुट्टी नहीं मिल रही, वे भी देश सेवा में लगे हुए है, इसलिए पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा गाया यह गीत ‘लिख लिख चिट्ठी मैं भेजा बलोचा, अंब पके घर आ पलया लोका ओ....’, समय के साथ काफी प्रासंगिक भी है। सैन्य जवानों की तरह इन दिनों कठोर ड्यूटी और संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की वे भी अब अपने घर पर नहीं जा पा रहे है। 

    मूलत: कश्मीर के रहने वाले भूपेंद्र सिंह आमर्ड पुलिस में तैनात है इन दिनों वह नागरिक सचिवालय की सुरक्षा में ड्यूटी दे रहे है। हिमाचली गीत गा कर शौहरत हासिल करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर भूपेद्र सिंह ने दैनिक जागरण को कहा कि कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी की वजह से पुलिस कर्मी भी इन दिनों कठोर ड्यूटी कर रहे है। उन्हें परिवार के लिए समय नहीं मिल रहा। उन्होंने अपने साथियों को यह गीत समर्पित करते हुए गाया है। पहली बार उन्होंने यह हिमाचली लघु गीत ऊधमपुर में शेर-ए-कश्मीर पुलिस अकादमी में गाया था।

    उन्होंने बताया कि अब जो उनका वीडियो वाॅयरल हाे रहा है, वह उन्होंने अपने परिवार के बीच बैठकर गाया था।भूपेंद्र सिंह जम्मू कश्मीर पुलिस की विभिन्न विंगों में तैनात रह चुके है। वह पुलिस मुख्यालय, नागरिक सचिवालय, विभिन्न पुलिस थानों के अलावा सिक्योरिटी विंग में काम कर चुके है। अगले माह मई में वह ड्यूटी से सेवानिवृत्त हो रहे है।