जम्मू में तेज रफ्तार थार का कहर, सड़क किनारे चल रहे बच्चे को कुचला; दर्दनाक मौत
जम्मू के घरोटा में तेज रफ्तार थार ने एक बच्चे को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और पुलिस पर आरोपित को भगाने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेने की बात कही है लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। वे निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के बाहरी इलाके घरोटा में तेज रफ्तार थार ने सड़क किनारे चल रहे एक बच्चे की जान ले ली। बच्चा पिता के साथ जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार गाड़ी ने बच्चे को कुचल दिया।
उधर, बच्चे की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने घरोटा में देर रात तक प्रदर्शन किया और पुलिस पर आरोपित चालक को अस्पताल से भगाने का आरोप लगाया। पुलिस का कहना है कि आरोपित को हिरासत में लिया गया है। कार्रवाई जा रही है।
जानकारी के अनुसार सात हर्ष (7) पिता के साथ देर शाम खेतों से आ रहा था। इस दौरान प्रॉपर्टी डीलर राकेश की तेज रफ्तार गाड़ी ने बच्चे को कुचल दिया। घायलवस्था में बच्चे को जीएमसी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत लाया घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि गाड़ी में शराब की बोतलें और एक पिस्तौल भी थी। लोगों का पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने गाड़ी चालक को अस्पताल से भगा दिया। साथ ही लोगों का आरोप है कि पीछा करने के दौरान आरोपित ने उन्हें भी कुचलने का प्रयास किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।