Jammu Kashmir : पीडीपी नेता नईम अख्तर व राथर समेत 16 नेताओं पर चल रहे केसों की रिपोर्ट तलब
बेंच ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के गृह आयुक्त सचिव को नोटिस जारी कर लद्दाख के मौजूदा व पूर्व सांसदों व विधायकों के खिलाफ लंबित केसों की जानकारी भी मांगी है। बेंच ने दो सप्ताह के भीतर यह रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

जम्मू, जागरण संवाददाता : जम्मू-कश्मीर व लद्दाख हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच ने पीडीपी नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री नईम अख्तर, पूर्व नेशनल कांफ्रेंस नेता अब्दुल रहीम राथर समेत जम्मू-कश्मीर के 16 नेताओं के खिलाफ विभिन्न अदालतों में चल रहे केसों की रिपोर्ट तलब की है।
बेंच ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के गृह आयुक्त सचिव को नोटिस जारी कर लद्दाख के मौजूदा व पूर्व सांसदों व विधायकों के खिलाफ लंबित केसों की जानकारी भी मांगी है। बेंच ने दो सप्ताह के भीतर यह रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने 16 सितंबर 2020 को जारी एक आदेश में सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को अपने मौजूदा व पूर्व सांसदों-विधायकों के खिलाफ विभिन्न अदालतों में लंबित पड़े केसों की निगरानी करने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ऐसे केसों में क्या प्रगति हो रही है, उसकी नियमित जांच की जाए। इस आदेश का संज्ञान लेते हुए जम्मू-कश्मीर व लद्दाख हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की। इस पर प्रदेश सरकार की ओर से 16 नेताओं के नाम देते हुए कहा गया कि इनके खिलाफ विभिन्न अदालतों में केसों की सुनवाई चल रही है।
बेंच ने इस पर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को निचली अदालतों से इन केसों की स्टेटस रिपोर्ट लेकर पेश करने का निर्देश दिया है और लद्दाख के गृह विभाग के आयुक्त सचिव को दो सप्ताह में उनके प्रदेश के नेताओं पर चल रहे केसों की जानकारी उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है।
इन नेताओं पर चल रहे हैं केस
- बलवंत सिंह मनकोटिया
- अब्दुल माजिद वानी
- डा. गगन भगत
- गुलाम मोहियूद्दीन मीर
- मोहम्मद अल्ताफ वानी
- शबीर अहमद खान
- मंसूर हुसैन
- अब्दुल रहीम राथर
- स्वर्गीय इफ्तिखार हुसैन अंसारी
- स्वर्गीय सतपाल लखोत्रा
- प्रेम नाथ
- नईम अख्तर
- जहूर अहमद मीर
- तारा चंद
- मोहम्मद अकबर लोन
- मुबारक गुल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।