Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारी बारिश से जम्मू-कश्मीर में तबाही, अचानक 18 ट्रेनें रद; मां वैष्णो देवी यात्रा भी स्थगित

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 06:53 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते उत्तर रेलवे ने कटरा उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों से 18 ट्रेनें रद कर दी हैं। जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश से पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं सड़क संपर्क बाधित हुआ है और कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। जम्मू-श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात रोक दिया गया है और माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा भी रोक दी गई है।

    Hero Image
    जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश से रेल यातायात बाधित, 18 ट्रेनें रद। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में बारिश का दौर जारी है। अधिकारियों ने बताया कि लगातार भारी बारिश के कारण जम्मू क्षेत्र में मंगलवार को उत्तर रेलवे ने कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 18 ट्रेनें रद कर दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू क्षेत्र में सोमवार रात से दशकों में सबसे भारी बारिश हो रही है, जिससे पुल क्षतिग्रस्त हो गए, सड़क संपर्क बाधित हुआ और बड़े भूभाग जलमग्न हो गए, जिससे लोगों को सुरक्षित इलाकों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

    अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात रोक दिया गया है, जबकि दर्जनों पहाड़ी सड़कें भूस्खलन या अचानक आई बाढ़ के कारण अवरुद्ध या क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

    उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा भी रोक दी गई है। एक रेलवे अधिकारी ने कहा कि 18 ट्रेनें रद कर दी गई हैं। चार ट्रेनों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। क्षेत्र में मौसम की स्थिति को देखते हुए ऐसा किया गया है।

    अधिकारियों ने बताया कि रद की गई ट्रेनों में से सात माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा से, दो उधमपुर से और एक जम्मू से हैं। उन्होंने बताया कि कटरा और उधमपुर जाने वाली ट्रेनें भी रद कर दी गई हैं।

    रेलवे अधिकारियों के अनुसार, चक्की नदी में भारी मिट्टी के कटाव और अचानक आई बाढ़ के कारण पठानकोट से हिमाचल प्रदेश के कंदरोरी तक ट्रेन सेवाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि चार ट्रेनों को फिरोजपुर, मांडा और चक रखवालान में रोक दिया गया। कटरा-श्रीनगर खंड पर ट्रेनों की आवाजाही जारी है।

    (समाचार एजेंसी PTI के इनपुट के साथ)