Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा बढ़ा; लोगों को सावधानी बरतने की सलाह

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 07:57 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में राजौरी श्रीनगर जम्मू और कटड़ा में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने जम्मू संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है जिससे निचले इलाकों में जलभराव और भूस्खलन का खतरा है। लोगों को सतर्क रहने और पहाड़ी इलाकों में यात्रा से पहले जानकारी लेने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की संभावना को लेकर चेतावनी जारी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में गत 24 घंटों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है। इसमें राजौरी में सबसे ज्यादा 56 मिमी, श्रीनगर में 31.3 मिमी, जम्मू में 39.4 मिमी और कटड़ा में 45.2 मिमी बारिश हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, जम्मू में मंगलवार शाम को करीब आधा घंटा जोरदार बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। उधर, मौसम विभाग ने जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

    साथ ही निचले क्षेत्रों में जलभराव, नदी-नालों के जलस्तर में वृद्धि और भूस्खलन, मलबा गिरने की घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, विशेषकर पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की संभावना के चलते यात्रा से पहले ताजा जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा है।

    मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार 10 जुलाई तक प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। कश्मीर और जम्मू संभाग के कुछ क्षेत्रों में तेज या मुसलाधार बारिश हो सकती है।

    11 से 13 जुलाई तक मौसम गर्म और उमस भरा रहेगा। 14 से 15 जुलाई को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जम्मू में अधिकतम तापमान 35.4 व न्यूनतम 25.8 डिग्री दर्ज किया गया। श्रीनगर का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री व न्यूनतम 19.6 डिग्री दर्ज किया गया।