Haryana News: थैलेसीमिया और हीमोफीलिया मरीजों के लिए बड़ी राहत, जल्द शुरू होगी तीन हजार रुपये पेंशन
हरियाणा सरकार थैलेसीमिया और हीमोफीलिया से पीड़ित रोगियों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन शुरू करेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हीमोफीलिया रोगियों को फैक्टर-8 और फैक्टर-9 जैसी जीवन रक्षक दवाइयों की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को जल्द लागू किया जाएगा ताकि रोगियों को आर्थिक मदद मिल सके।

राज्य ब्यूरो,चंडीगढ़। थैलेसीमिया और हीमोफीलिया की बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए जल्द ही तीन हजार रुपये मासिक पेंशन शुरू हो जाएगी। फैक्टर-8 और फैक्टर-9 सहित जीवन रक्षक दवाइयों की कमी भी दूर की जाएगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को हीमोफीलिया रोगियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल कैथल के राकेश यादव, यमुनानगर के विष्णु गोयल, रोहतक के अजय शर्मा, फतेहाबाद के भूना से जोगिंदर सेठी और कुरुक्षेत्र से सुखबीर ने मुख्यमंत्री को बताया कि फैक्टर-8 और फैक्टर-9 की कमी से हीमोफीलिया मरीजों को कई तरह की मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है।
पेंशन योजना से मिलेगा रोगियों को सहारा
जीवन रक्षक इन दवाओं की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। प्रतिनिधिमंडल ने हीमोफीलिया एवं थैलेसीमिया रोगियों के लिए घोषित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को शीघ्र लागू करने का भी निवेदन किया ताकि रोगियों को आर्थिक सहारा मिल सके।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा के बजट सत्र में तीन लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार के मरीजों को दिव्यांगता की श्रेणी में आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।