Budgam Encounter: जिला बडगाम में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो से तीन आतंकी घिरे
सुरक्षाबलों का कहना है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है।
श्रीनगर, जेएनएन: बडगाम में सोमवार को मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों से बचने के प्रयास में एक आतंकी ने कथित तौर पर सुखनाग नाले में छलांग लगा दी। उसे पकड़ने के लिए सेना ने नाले में तलाशी अभियान चलाने के साथ ही उसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए मुठभेड़ स्थल को चाराें तरफ से घेर लिया है।
यहां मिली जानकारी के अनुसार, आज शाम को एक विशेष सूचना पर सेनाऔर पुलिस के एक संयुक्त कार्यदल ने बडगाम जिले के कावूसा इलाके में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी लेते हुए जवान जब गांव के बाहरी छोर पर मकानों से कुछ दूरी पर सुखनाग नाले के पास एक बाग में पहुंचे तो वहां छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। जवानों ने भी तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। यह मुठभेड़ शाम सवा चार बजे के करीब शुरु हुई।संबधित सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करते हुए बाग में पेड़ों व घास की आड़ लेते हुए भागने का प्रयास किया। इस दौरान गोली लगने से एक आतंकी भी जख्मी हो गया, लेकिन वह सुखनाग नाले में तथाकथित तोर पर कूद गया।
सुरक्षाबलों का एक दस्ता भी सुखनाग नाले पर पहुंच गया और उसने वहां आतंकी की तलाश शुरु कर दी जबकि अन्य सुरक्षाबलों ने बाग और उसके साथ सटे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया।सूत्रों ने बताया कि शाम साढ़े छह बजे के बाद से फायरिंग नहीं हुई है। सुरक्षाबलों का एक दस्ता सुखनाग नाले में तलाशी ले रहा है जबकि एक अन्य दस्ते ने बाग व उसके साथ सटे मोहल्लों को चारों तरफ से घेरते हुए आने जाने के सभीरास्ते बंद कर दिए हैं।
आतंकी अंधेरे का लाभ उठाकर न भाग सकें,इसके लिए पूरे इलाके में फल्ड लाइट्स भी लगायी गई हैं। संबधित अधिकारियों ने बताया कि रात होने के कारण अभियान को स्थगित किया गया है। सुबह सूरज की पहली किरण के साथ तलाशी अभियान दोबारा शुरु कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।