Lal Chowk Grenade Attack: लाल चौक की हरि सिंह हाई स्ट्रीट में आतंकियों का ग्रेनेड से हमला, 10 घायल
सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया है। आतंकियों के इस ग्रेनेड हमले में 10 नागरिक घायल हो गए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

जम्मू, जेएनएन।श्रीनगर के प्रसिद्ध लाल चौक इलाके में आतंकियों ने आज यानि मंगलवार दोपहर को ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले के तुरंत बाद आतंकी वहां से भाग गए। सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया है। आतंकियों के इस ग्रेनेड हमले में 10 नागरिक घायल हो गए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद राहुल गांधी इस समय कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार को कश्मीर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने पर पार्टी के नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया था। हालांकि आज सुबह उन्होंने क्षीर भवानी मंदिर में जाकर दर्शन भी किए। उनके दौरे को मद्देनजर रखते हुए पहले से ही कश्मीर में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त हैं लेकिन कश्मीर घाटी में पिछले दो दिनों में आतंकी घटनाओं में अचानक वृद्धि हुई है। कश्मीर में सक्रिय आतंकियों के सफाए में सुरक्षाबल और पुलिस के जवान जुटे हैं।
आतंकियों की घटती संख्या से सीमा पार पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आका भी काफी परेशान हैं। यहीं वजह है कि कश्मीर में सक्रिय अब चंद आतंकी ही पार बैठे आकाओं के इशारों पर कश्मीर में अपनी उपस्थिति और मजबूती दर्ज करवाने के लिए ग्रेनेड हमले जैसे कार्रवाईयों को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि सोमवार को अनंतनाग में स्टेडियम के समीप किराये के मकान में रह रहे भाजपा नेता एवं सरपंच गुलाम रसूल व उनकी पत्नी जो पंच हैं की आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा संगठन के आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा लाल चौक में ही कल आतंकियों ने एक दंपती पर फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया था।
आतंकियों ने मंगलवार दोपहर को लाल चौक के साथ सटी हरि सिंह हाई स्ट्रीट में ग्रेनेड फेंककर वहां से भागने में कामयाब रहे। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज की मदद से आतंकियों की पहचान करने और उनकी तलाश में जुट गई है। चूंकि इस क्षेत्र में काफी भीड़ होती है। इस वजह से ग्रेनेड हमले में 10 लोग घायल हो गए हैं।अस्पताल में डाक्टरों ने 10 घायलों को लाए जाने की पुष्टि की है। उनमें से नौ की पहचान जुलेखा, अब्दुल गनी शाह, मुश्ताक अहमद, अपारा, तारिक अहमद ,सुहैल अहमद डार, उवैस अहमद,गुलजार अहमद गनई, फिरदौस अहमद कोटा के रुप में हुई है। दसवें घायल की तत्काल पहचान नहीं हो पाई। डाक्टरों ने बताया कि सात घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है,अन्य तीन देर शाम गए तक अस्पताल में उपचाराधीन थे। उनका अस्पताल में इलाज जारी है। इस हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों और पुलिस ने सेना के साथ मिलकर आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान छेड़ दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।