Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lockdown Effect: जम्मू-कश्मीर में अभी तक लखनपुर के रास्ते 49218, विशेष ट्रेनों से 7264 लोग पहुंचे

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 15 May 2020 06:46 PM (IST)

    बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान COVID-19 के संबंध में गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों का जिला अधिकारी कड़ाई से पालन कर रहे है

    Lockdown Effect: जम्मू-कश्मीर में अभी तक लखनपुर के रास्ते 49218, विशेष ट्रेनों से 7264 लोग पहुंचे

    जम्मू, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर ने कोविड-19 लॉकडाउन में देश के दूसरे राज्यों में फंसे करीब 49218 स्थानीय लोगों को 15 मई तक लखनपुर के रास्ते प्रदेश में वापस लाया गया है। यहीं नहीं विशेष ट्रेन के माध्यम से 7264 लोगों को घर वापस लाया गया है। इसी प्रक्रिया के तहत आज सुबह नई दिल्ली से जम्मू पहुंची राजधानी ट्रेन में 900 से अधिक लोग पहुंचे। इसके अलावा दो ट्रेन ऊधमपुर पहुंची। सुबह अलीगढ़ से ऊधमपुर पहुंची ट्रेन में जहां 781 लोग थे दिल्ली आने वाली ट्रेन में 523 लोग ऊधमपुर स्टेशन पर उतरे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर डीसी ऊधमपुर पीयुष सिंगला स्वयं भी रेलवे स्टेशनपर मौजूद थे। उन्होंने स्टेशन पहुंचे यात्रियों से बातचीत की और उनसे सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली। स्टेशन पर सैंपल लेने के बाद इन लोगों को बाद में एसआरटीसी की बसों में उनके जिलों के लिए रवाना कर दिया गया। सैंपल रिपोर्ट आने तक इन लोगों को उनके जिलों में ही बनाए गए क्वारंटाइन केंद्रों में रखा जाएगा। डीसी ऊधमपुर ने बताया कि बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान COVID-19 के संबंध में गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों का जिला अधिकारी कड़ाई से पालन कर रहे हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि स्टेशन पर आने वाले यात्री शारीरिक दूरी का पालन करें और मास्क भी पहनें।

    नागपुर से आई ट्रेन में 337 के करीब लद्दाखी स्टूडेंट भी पहुंचे। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने इन विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग करने के बाद एसआरटीसी की बसों में उन्हें लद्दाख के लिए रवाना करने से पूर्व सेनेटाइजर व मास्क भी दिए। प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज 15 मई 2020 सुबह तक 49218 लोग लखनपुर के रास्ते प्रदेश में प्रवेश कर चुके हैं। इनमें पंजाब से 11513, हिमाचल प्रदेश से 18286, दिल्ली से 3905, गुजरात से 650, राजस्थान से 1538, हरियाणा से 2401, छत्तीसगढ़ से 96, उत्तराखंड से 2666, महाराष्ट्र से 326, उत्तर प्रदेश से 2766, ओडिसा से 42, असम से 35, मध्य प्रदेश से 814, देहरादून से 88, चंडीगढ़ से 486, तेलंगाना से 316, बिहार से 142 और अन्य राज्यों और 3148 शामिल हैं।