Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu: मां वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे आज से शुरू करेगा दो स्पेशल ट्रेनें, जानें सभी डिटेल्स

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 06:30 AM (IST)

    Jammu रेलवे प्रशासन ने नई दिल्ली से कटड़ा के लिए दो स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का फैसला किया है। एक रेलगाड़ी आज बुधवार को और दूसरी कल वीरवार को नई दिल्ली से रवाना होगी। इससे जन्माष्टमी के अवसर पर दिल्ली और आसपास के श्रद्धालुओं को वैष्णो माता का दर्शन करने में सुविधा होगी। इन दोनों ट्रेनों की वापसी क्रमश शनिवार और रविवार को होगी।

    Hero Image
    Jammu: मां वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे आज से शुरू करेगा दो विशेष ट्रेनें

    जम्मू, जागरण संवाददाता। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर रेलवे प्रशासन ने नई दिल्ली से कटड़ा के लिए दो स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का फैसला किया है। एक रेलगाड़ी आज बुधवार को और दूसरी कल वीरवार को नई दिल्ली से रवाना होगी।

    इससे जन्माष्टमी के अवसर पर दिल्ली और आसपास के श्रद्धालुओं को वैष्णो माता का दर्शन करने में सुविधा होगी। रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखा है। इन दोनों ट्रेनों की वापसी क्रमश: शनिवार और रविवार को होगी।

    दिल्ली गति शक्ति स्पेशल रेलगाड़ी कुल दो फेरे लगाएगी।

    रेल यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दो विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जारी आदेश के तहत रेलगाड़ी संख्या 04071/04072 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली गति शक्ति स्पेशल रेलगाड़ी कुल दो फेरे लगाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलगाड़ी में केवल AC के कोच लगाए जाएंगे।

    यह रेलगाड़ी 06 सितंबर को नई दिल्ली से रात के 11:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह के 11:25 बजे कटड़ा पहुंचेगी। इसका ठहराव सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर स्टेशन पर होगा। वापसी में यह ट्रेन 09 सितंबर को कटड़ा से शाम 06:30 बजे चल कर अगले दिन सुबह 06:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस रेलगाड़ी में केवल वातानुकूलित श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

    ये होंगे स्टोपेज

    वहीं, एक अन्य रेलगाड़ी संख्या 04081/04082 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी कुल दो फेरे लगाएगी। आदेश के तहत यह रेलगाड़ी 07 सितंबर को नई दिल्ली से रात 11:15 बजे चल कर अगले दिन सुबह के 11:25 बजे कटड़ा पहुंचेगी। इसका ठहराव सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर स्टेशन पर होगा।

    वापसी में यही रेलगाड़ी कटड़ा से 10 सितंबर की शाम 06:30 बजे चल कर अगले दिन सुबह 06:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस रेलगाड़ी में वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।