जम्मू में सोने की चेन झपटमारी वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार; परेड कराते हुए थाने ले गई पुलिस
जम्मू पुलिस ने सोने की चेन झपटने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की चेन हथियार स्कूटी और ऑटो बरामद हुए हैं। पुलिस ने दुर्गा नगर में आरोपियों की परेड करवाई। वारदात दुर्गा नगर में हुई थी जहां एक महिला से सोने की चेन छीन ली गई थी। आरोपियों ने पहचान छुपाने के लिए स्कूटी पर नंबर प्लेट नहीं लगाई थी।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू पुलिस ने महिलाओं की सोने की चेन झपटने की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये कीमत की चेन, वारदात में इस्तेमाल धारदार हथियार (टोका), स्कूटी और आटो भी बरामद किया है।
दोनों आरोपितों अजित शर्मा निवासी जानीपुर, डिस्को रोड और साहिल खान निवासी कामिनी मार्केट, नगरोटा की पुलिस ने दुर्गा नगर जहां उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था, नंगे पांव पैदल परेड करवाई, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि कानून से बच पाना आरोपितों के लिए आसान नहीं है।
गौरतलब है कि चार जून को दुर्गा नगर, चिन्नौर स्थित स्कूल के बस स्टाप पर एक महिला अपनी पुत्री का इंतजार कर रही थी। उसी समय स्कूटी पर सवार दो युवकों ने महिला के गले से सोने की चेन झपट ली थी। वारदात के समय आरोपित धारदार हथियार दिखाकर महिला को धमकाकर फरार हो गए थे।
एसपी रूरल बृजेश शर्मा ने बताया कि जांच में चिन्नौर पुलिस ने पाया कि आरोपितों ने पहचान छिपाने के लिए स्कूटी पर नंबर प्लेट नहीं लगवाई थी, साथ ही उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, ताकि उनके चेहरे सीसीटीवी कैमरों में साफ नजर न आ सकें।
पीड़ित महिला से करवाई दोनों आरोपितों की पहचान
दोमाना थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर में हुई इस सनसनीखेज वारदात में पीड़ित महिला के सामने दोनों आरोपितों को पेश कर उनकी पहचान करवाई गई। महिला ने दोनों को मौके पर ही पहचान लिया। महिला ने कहा कि साहिल खान ने उसकी गर्दन पर टोका रखा था, जबकि उसके साथी ने गले से सोने की चेन को छीना था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।