डोगरी मान्यता दिवस पर श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में दिखी स्मृद्ध डोगरा संस्कृति की झलक
रंगारंग कार्यक्रम पेश करने वाले युवाओं की सरहना करते हुए नागेन्द्र सिंह जम्वाल ने कहा कि डोगरी के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ रहा है। इसमें इंटरनेट मीडिया की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। अपनी भाषा संस्कृति को सहेज कर रखना हर किसी की जिम्मेवारी बनती है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : डोगरी मान्यता दिवस पर बुधवार को श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में स्मृद्ध डोगरा संस्कृृति की झलक दिखी। विवि के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समा बांधा। विवि सभागार में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम के दौरान डोगरी लोकगीत, डोगरी नृत्य पेश कर किए। इस दौरान युवाओं ने आह्वान भी किया कि वे इस भाषा को प्रोत्साहित करने के लिए पूरा योगदान देंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री माता वैष्णो देवी विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार नागेन्द्र सिंह जम्वाह ने जल्द विवि में डोगरी को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कार्यक्रम करने की घोषणा की।
रंगारंग कार्यक्रम पेश करने वाले युवाओं की सरहना करते हुए नागेन्द्र सिंह जम्वाल ने कहा कि डोगरी के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ रहा है। इसमें इंटरनेट मीडिया की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। अपनी भाषा, संस्कृति को सहेज कर रखना हर किसी की जिम्मेवारी बनती है। ऐसे में युवा डोगरी भाषा के साथ डोगरा साहित्य, कला एवं विरासत को बढ़ावा देने के लिए भी सामने आएं। रजिस्ट्रार ने डोगरी मान्यता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन करने वाले विवि के स्कूल आफ लेंग्वेज एंड लिट्रेचर की भी सराहना की। इस मौके पर स्कूल की विभागाध्यक्ष डा इशा मल्होत्रा के साथ स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
रंगारंग कार्यक्रम के दौरान बीए व एमए इंग्लिश लिट्रेचर के विद्यार्थियों ने देश की एकता, अखंडता को बरकरार रखने, सरहदों की रक्षा करने में डोगरा सैनिकों के योगदान काे दर्शाने वाले लोक नृत्य, गीतों के साथ डोगरी कविताएं पेश की। इस दौरान वक्ताओं ने डोगरा विरासत के महत्च पर भी प्रकाश गया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन देविका शर्मा व आयुषी की ओर से किया गया। इसी बीच डाेगरा मान्यता दिवस पर कार्यक्रम के आयोजन के लिए श्री माता वैष्णो देवी विश्व विद्यालय के वाइस चांसलर प्रो आरके सिन्हा ने भी स्कूल आफ लेंग्वेज एंड लिट्रेचर के विद्यार्थियों व स्टाफ की सराहना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।