Jammu News: जम्मू में पुलिस की नाक के नीचे चल रहा देह व्यापार का धंधा, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन
सड़क के एक तरफ पुलिस का नाका है और ठीक उसके सामने दूसरी तरफ देह व्यापार का यह धंधा चलता है। इसके बावजूद पुलिस मूक दर्शक बनकर खामोश है और आज तक देह व्यापार करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

जम्मू, जागरण संवाददाता। जम्मू शहर के अतिव्यस्त बीसी रोड पर पुलिस की नाक तले देह व्यापार चल रहा है। रात के अंधेरे में बीसी रोड पर रोजाना मंडी सजती है जहां सरेआम जिस्म फिरोशी का धंधा चलाया जाता है। बीसी रोड के जिस हिस्से में यह गौरखधंधा चल रहा है, वहां पुलिस की टीम 24 घंटे तैनात रहती है।
सड़क के एक तरफ पुलिस का नाका है और ठीक उसके सामने दूसरी तरफ देह व्यापार का यह धंधा चलता है। इसके बावजूद पुलिस मूक दर्शक बनकर खामोश है और आज तक देह व्यापार करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बीसी रोड के साथ लगते ज्यूल क्षेत्र में कई होटल भी हैं, जहां रात के अंधेरे में यह गौरखधंधा चलता है और पुलिस को सब जानकारी होने के बावजूद आज तक कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
रेड लाइट एरिया बन चुका है बीसी रोड
शहर की बीसी रोड व साथ लगते इलाके इन दिनों जम्मू के रेड लाइट एरिया बन चुके हैं, लेकिन यहीं वो जगह है जहां से रात में अंतरराज्यीय बसें चलती हैं। इसलिए यहां पर रात को आम लोगों का भी काफी आना-जाना रहता है। यही कारण है कि लोगों ने बुधवार को पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जम्मू शहर में चल रहे इस देह व्यापार पर अंकुश लगाने की मांग की।
डीजीपी को भेजा ज्ञापन
मिशन स्टेट हुड जम्मू-कश्मीर के बैनर तले लोगों ने न्यू प्लॉट क्षेत्र में इस गौरखधंधे को बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और जम्मू-कश्मीर के डायरेक्टर जनरल पुलिस दिलबाग सिंह के नाम एक ज्ञापन भेजते हुए उन्हें सारी स्थिति से अवगत करवाया।
मिशन स्टेट हुड के प्रधान सुनील डिम्पल ने इस मौके पर कहा कि मंदिरों के शहर जम्मू में इस तरह के गौरखधंधे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस जगह यह धंधा चल रहा है, वहां रात में शहर की मां-बेटियां बस के इंतजार में खड़ी रहती हैं। इससे समाज पर बुरा असर पड़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस वहां तैनात रहती है और यह सब पुलिस की जानकारी में हो रहा है। उन्होंने डीजीपी दिलबाग सिंह से इस दिशा में कदम उठाने व देह व्यापार को बंद करवाने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग भी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।