Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K News: डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी में शामिल हुईं पैंथर्स पार्टी की महासचिव, गुलाम नबी आजाद ने किया स्वागत

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Wed, 19 Apr 2023 04:04 PM (IST)

    JK News डीपीएपी अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद की उपस्थिति में डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी में शामिल हुई अनीता ठाकुर का पार्टी में स्वागत किया गया। मीडिया से बात करते हुए खुद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम उनका पार्टी में स्वागत करते हैं।

    Hero Image
    डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी में शामिल हुईं पैंथर्स पार्टी की महासचिव

    जम्मू, जागरण डिजिटल डेस्क। जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी की महासचिव अनीता ठाकुर आज बुधवार को डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी में शामिल हो गईं। बुधवार को गुलाम नबी आजाद की मौजूदगी में अनीता ठाकुर ने डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी का दामन थामा।

    डीपीएपी अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद की उपस्थिति में डीपीएपी (Democratic Progressive Azad Party) में शामिल हुई अनीता ठाकुर का पार्टी में स्वागत किया गया। मीडिया से बात करते हुए खुद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम उनका पार्टी में स्वागत करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनीता ठाकुर के पार्टी में शामिल होने पर गुलाम नबी आजाद ने कहा, "हम उनका का DPAP में स्वागत करते हैं। वह एक अनुभवी राजनेता हैं, जिन्होंने प्रोफेसर भीम सिंह के नेतृत्व में दशकों तक एनपी की सेवा की, जो एक धर्मनिरपेक्ष और शक्तिशाली विपक्षी नेता थे." आजाद ने आगे कहा कि उनके डीपीएपी में शामिल होने से पार्टी जमीनी स्तर पर और मजबूत होगी।

    'डीपीएपी हक और इंसाफ पर आधारित है'

    डीपीएपी ज्वाइन करने पर अनीता ठाकुर ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "डीपीएपी हक और इंसाफ पर आधारित है और धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे की बात करती है। भीम सिंह ने अपने पूरे जीवन में इसी विचारधारा का प्रचार किया और यही मेरे पार्टी में शामिल होने का कारण था।"

    उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू और कश्मीर एक कठिन दौर से गुजर रहा है, खासकर जब पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था।