गुलाम नबी आजाद ने कहा- ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जी-20 सम्मेलन जम्मू में नहीं करवाया जा रहा है
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चेयरमैन और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि समय आ गया है जब सभी राजनीतिक पार्टियों को क्षेत्र और ध ...और पढ़ें

जम्मू, राज्य ब्यूरो : डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चेयरमैन और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि समय आ गया है जब सभी राजनीतिक पार्टियों को क्षेत्र और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर फूट डालने वाली राजनीति को बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह सस्ते हथकंडों में विश्वास नहीं करते, वह धर्मनिरपेक्ष मूल्यों में मजबूती के साथ विश्वास करते हैं। यही एकमात्र उम्मीद है जो देश और जम्मू कश्मीर को आगे ले जाएगी।
जम्मू में सम्मलेन न करवाना दुर्भाग्यपूर्ण - आजाद
डोडा दौरे के दौरान आज रविवार को जिला के चिली, जकयास और गंदोह में पार्टी के प्रतिनिधिमंडलों से बातचीत करते हुए आजाद ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जी-20 सम्मेलन जम्मू में नहीं करवाया जा रहा है। हालांकि कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस समारोह को करवाया जाना एक स्वागत योग्य कदम है मगर भारत सरकार को कश्मीर के साथ जम्मू में भी जी- 20 सदस्यों का सम्मेलन आयोजित करना चाहिए था ताकि यहां की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को बढ़ावा मिलता।
उनकी पार्टी में भाई भतीजावाद के लिए जगह नहीं
उन्होंने कहा कि उनकी राजनीतिक सिर्फ विकास पर केंद्रित रही है और उनके मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान अस्पतालों, कालेजों, सड़कों का निर्माण किया गया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सदस्यता अभियान को तेजी दें और यह सुनिश्चित बनाएं कि शांति और खुशहाली के कारवां में कोई पीछे न छूट जाए। आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी में कांग्रेस की तरह भाई भतीजावाद के लिए कोई जगह नहीं है।उनकी पार्टी में सिर्फ काबलियत ही चलेगी।
उन्होंने उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी में उन्हीं लोगों को बढ़ावा मिलेगा जो कड़ी मेहनत और वफादारी के साथ आगे बढ़ेंगे और उसी हिसाब से उनको पार्टी में पद दिए जाएंगे। गुलाम नबी आजाद के बेटे और पार्टी के नेता सद्दाम नबी आजाद ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भद्रवाह मेरा कस्बा है और वह डोडा जिले के लोगों के अधिकारों के लिए काम करेंगे। मेरी प्राथमिकता कड़ी मेहनत और बेरोजगार पढ़े-लिखे युवाओं के लिए संभावनाओं को खोजना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।