Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gharana Wetland Jammu: प्रवासी पक्षियों की जबरदस्‍त धूम, लालपट्टी वाले सरपट्टी सवन बढ़ा रहे घराना वेटलैंड की खूबसूरती

    By guldev rajEdited By: Himani Sharma
    Updated: Fri, 15 Dec 2023 12:23 PM (IST)

    Gharana Wetland Jammu प्रवासी पक्षियों के आने से घराना वेटलैंड खिल गया है। तकरीबन दो हजार यह प्रवासी पक्षी वहां पर डेरा लगाए हुए हैं और इनमें से खास बात यह है कि एक पक्षी के गले में लालपट्टी है जिसपर एन-30 लिखा गया है। जैसे ही इन पक्षियों के झुंड घराना पहुंचे तो वहीं पक्षी प्रेमियों की नजर भी एक एक पक्षी पर दौड़ने लगी।

    Hero Image
    लालपट्टी वाले सरपट्टी सवन बढ़ा रहे घराना वेटलैंड की खूबसूरती

    जागरण संवाददाता, जम्मू। (Gharana Wetland Jammu) जम्मू के प्रसिद्ध घराना वेटलैंड पर सरपट्टी सवन (Bar-Headed Goose) प्रवासी पक्षियों की जबरदस्त धूम है। तकरीबन दो हजार यह प्रवासी पक्षी वहां पर डेरा लगाए हुए हैं और इनमें से खास बात यह है कि एक पक्षी के गले में लालपट्टी है जिसपर एन-30 लिखा गया है। जैसे ही इन पक्षियों के झुंड घराना पहुंचे तो वहीं पक्षी प्रेमियों की नजर भी एक एक पक्षी पर दौड़ने लगी। क्योंकि लाल पट्टी पहने यह पक्षी हर बरस दिखाई देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोंग डेम वाइल्ड लाइफ सेंच्युरी पर पहनाई जाती है लाल रंग की पट्टियां

    अक्सर इन पक्षियों को हिमाचल प्रदेश के पोंग डेम वाइल्ड लाइफ सेंच्युरी पर यह लाल रंग की पट्टियां पहनाई जाती है। ताकि इन पक्षियों के प्रवास के बारे में जानकारी मिल सके। पोंग डेम पर पहनाई गई पट्टियों वाले पक्षी पंजाब व देश के अन्य भागों के अलावा घराना वेटलैंड पर दिखाई पड़ते रहे हैं। इससे यह साफ हो जाता है कि सर्दियों में घराना में आने वाले सरपट्टी सवन पक्षियों का एक वेटलैंड से दूसरे वेटलैंड पर आने जाने का सिलसिला चलता ही रहता है।

    यह भी पढ़ें: पीडीपी का भाजपा पर बड़ा आरोप, कहा- BJP चहेतों में बांट रही प्रदेश के संसाधन, उपराज्यपाल बोले- आज जमीन पर नतमस्तक हैं आतंकी

    पूरे देश में घराना वेटलैंड रखता है एक अपनी अलग पहचान

    लाल पट्टी पहने सरपट्टी सवन को 14 दिसंबर को घराना में हिमालय एवियन व वन्यजीव संरक्षण विभाग के कर्मियों ने देखा गया और इसे कैमरे में रिकॉर्ड किया गया। घराना में घूमने आए जम्मू के राज सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में ही नहीं पूरे देश में घराना वेटलैंड एक अपनी अलग पहचान रखता है। क्योंकि यह वह स्थल है जहां पर प्रवासी पक्षियों को एकदम नजदीक से दे,खा जा सकता है।

    पर्यटकों को इन्हीं पक्षियों के आने का रहता है इंतजार

    सरपट्टी सवन तो यहां के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है और पर्यटकों को इन्हीं पक्षियों के आने का इंतजार रहता है। खुशी की बात यह है कि इस बार अच्छी संख्या में सरपट्टी सवन घराना में आ चुके हैं और इनको जनदीक से देखने का अवसर मिल रहा है। वहीं मधु सिंह ने बताया कि वह पहली बार सरपट्टी सवन को देख रही है। इन पक्षियों का शोर खूब रहता है। सच में इनको देखकर मन प्रसन्न हो जाता है।

    यह भी पढ़ें: Gharana Wetland Jammu: घराना वेटलैंड में पूरे साल दिखेगी पक्षियों की रौनक, वन विभाग कर रहा है नई प्लानिंग