Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Army Chief: जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने संभाला सेना प्रमुख का कार्यभार, जानिए उनका 40 साल का सैन्य करियर

    जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Upendra Dwivedi) ने सेना में आर्मी चीफ (New Army Chief) के पद का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने जनरल मनोज पांडे (Manoj Pande) की जगह ली है जिनका कार्यकाल 30 जून को पूरा हो गया। वहीं उपेंद्र द्विवेदी मेजर जनरल के रूप में असम राइफल्स के महानिरीक्षक और बिग्रेडियर के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

    By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Sun, 30 Jun 2024 07:49 PM (IST)
    Hero Image
    जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नए आर्मी चीफ का संभाला पदभार।

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को 30वें सेना प्रमुख का पदभार संभाल लिया है। इस साल फरवरी से सेना के उप प्रमुख थे। उन्होंने जनरल मनोज पांडे की जगह ली है।

    दरअसल, जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल 30 जून को पूरा हो गया। पहले वो 30 मई को सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन जनरल पांडे की सेवा को सरकार ने एक अतिरिक्त महीने के लिए बढ़ा दिया था, जिससे वह 30 जून तक सेवा कर पाए। सरकारी सूत्रों के अनुसार, उनके उत्तराधिकारी की नियुक्ति 2024 के लोकसभा चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद होनी थी, जो 4 जून को निर्धारित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि तीनों सेनाओं के प्रमुख 62 वर्ष की आयु तक या तीन वर्ष के लिए (जो पहले हो) अपने पद पर रह सकते हैं। एक जुलाई, 1964 को जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी 15 दिसंबर, 1984 को सेना की जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स में शामिल हुए थे।

    40 साल दी लंबी और विशिष्ट सेवा

    लगभग 40 वर्षों की अपनी लंबी एवं विशिष्ट सेवा के दौरान उन्होंने पदों पर कार्य किया है। इनमें रेजीमेंट की कमान (18 जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स), ब्रिगेड (सेक्टर 26 असम राइफल्स), असम राइफल्स के डीआइजी ईस्ट, कोर (नौवीं कोर) एवं उत्तरी कमान के प्रमुख (2022 से 2024) शामिल हैं। वह इंफैन्ट्री के महानिदेशक भी रहे हैं।

    उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक और तीन जीओसी-इन-सी प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रीवा स्थित सैनिक स्कूल, नेशनल डिफेंस कालेज और यूएस आर्मी वार कालेज में शिक्षा प्राप्त की है।

    दो स्नातकोत्तर डिग्रियां की हासिल

    लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कालेज (डीएसएससी), वेलिंगटन और आर्मी वार कालेज, महू (मध्य प्रदेश) में प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है। उन्होंने डिफेंस एंड मैनेजमेंट स्टडीज में एफ. फिल किया है और उनके पास स्ट्रैटजिक स्टडीज एंड मिलिट्री साइंस में दो स्नातकोत्तर डिग्रियां हैं।

    उपेंद्र द्विवेदी को 15 दिसंबर 1984 को भारतीय सेना की इन्फैंट्री में कमीशन मिला था। 40 साल की लंबी सेवा के दौरान उन्होंने विभिन्न कमांड, स्टाफ, इंस्ट्रक्शनल और विदेशी नियुक्तियों में काम किया है।

    ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: घाटी में बंदूक के साथ दिखे दो संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने इलाके में चलाया तलाशी अभियान

    ये भी पढ़ें: Reasi Terror Attack Case: राजौरी में NIA ने की छापेमारी, रियासी हमले से जुड़ा तार... मिल सकते कई सबूत!