जम्मू: केरन, बनतालाब में कचरा स्थानांतरण स्टेशन शुरू, मिलेगी कचरे से निजात
जम्मू नगर निगम की पब्लिक हेल्थ एंड सेनिटेशन कमेटी के चेयरमैन राज कुमार त्रखान स्वच्छ भारत कमेटी के चेयरमैन हरदीप सिंह मनकोटिया के अलावा वार्ड 63 के कॉ ...और पढ़ें

जम्मू, जागरण संवाददाता : जम्मू के नागरिकों को सर्वोत्तम नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के अपने प्रयास को जारी रखते हुए मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने डिप्टी मेयर एडवोकेट पूर्णिमा शर्मा के साथ सोमवार को शहर के वार्ड नंबर 63 के केरन बनतालाब में कचरा स्थानांतरण स्टेशन का उद्घाटन किया।
इस मौके पर जम्मू नगर निगम की पब्लिक हेल्थ एंड सेनिटेशन कमेटी के चेयरमैन राज कुमार त्रखान, स्वच्छ भारत कमेटी के चेयरमैन हरदीप सिंह मनकोटिया के अलावा वार्ड 63 के कॉरपोेरेटर कुलदीप सिंह चिब व वार्ड 10 के कॉरपोरेटर अनिल कुमार मासूम भी मौजूद थे।
यहां मेयर ने कहा कि जम्मू नगर निगम के सभी कॉरपोरेटर पिछले करीब साढ़े तीन वर्षों से जम्मू के नागरिकों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं। जम्मू को स्वच्छ, कचरा मुक्त और हरा-भरा बनाने के लिए इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस कचरा स्थानांतरण स्टेशन का निर्माण 26.00 लाख रुपये से किया गया है। वार्ड नंबर 63 और आसपास के अन्य वार्डों से कचरा इस साइट पर ऑटो के माध्यम से लाया जाएगा। जहां कम्पेक्टर लगाए गए हैं और जब कम्पेक्टर कचरा से भर जाते हैं, इसे वाहनों-क्रेनों की मदद से कोट भलवाल साइट पर शेष कचरे के निपटान के लिए खाली कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निगम स्वच्छ भारत मिशन के तहत जम्मू के विभिन्न स्थानों पर लगभग 17 कचरा स्थानांतरण स्टेशनों को विकसित कर रहा है।
उन्होंने लोगों से गलियों, नालों, खुले स्थानों पर कचरा न फेंकने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना है तो हम सभी को योगदान देना होगा। इसके अलावा मेयर ने अन्य गणमान्यों के साथ 32.00 लाख रुपये की लागत के लोअर ठठर की सड़कों में तारकोल डालने का काम भी शुरू किया जो स्थानीय लोगों की एक लंबित मांग थी। यहां सड़कों की हालत काफी खराब हो गई थी और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस मौके पर शाम चौधरी, कमल शर्मा, चैन सिंह, राकेश चौधरी के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।