Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Crime: गांदरबल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन करते पांच वाहन पकड़े

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 02:57 PM (IST)

    गांदरबल पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच वाहनों को जब्त किया है। ये वाहन बिना अनुमति के नल्ला सिंध से खनिज सामग्री ले जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।

    Hero Image
    गांदरबल में अवैध खनन में शामिल पांच वाहन जब्त

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। अवैध खनन के खिलाफ अपनी कार्रवाई को जारी रखते हुए गांदरबल पुलिस ने शनिवार को जिले में पांच वाहनों को जब्त किया है, जो बिना अनुमति के खनिजों की ढुलाई में शामिल थे।

    एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ये वाहन नल्ला सिंध से अवैध रूप से खनिज सामग्री लेकर जा रहे थे और इन्हें थाना खीरभवानी, थाना गंड और पुलिस पोस्ट नागबल की सीमा में रोका गया।

    पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस और भू-विज्ञान एवं खनन विभाग की ओर से अवैध खनन के खिलाफ कड़े रुख और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्रों में हो रही ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी साझा कर सहयोग करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें