जम्मू से नहीं अब माता वैष्णो देवी से चलेगी यह ट्रेन, रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश
रेलवे बोर्ड ने गालटा धाम पूजा एक्सप्रेस (12413/12414) को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा तक बढ़ाने का फैसला किया है। यह ट्रेन पहले जम्मू तवी तक ही चलती थी। इस निर्णय से श्रद्धालुओं को सीधा और आसान यात्रा मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने फिरोजपुर और जम्मू रेल डिवीजनों को 6 अगस्त तक विस्तारित मार्ग की समय-सारणी तय करने के लिए कहा है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। रेलवे बोर्ड ने गालटा धाम पूजा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12413/12414) को अब श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने आदेश भी जारी कर दिया है।
इस ट्रेन का विस्तार जम्मू तवी की बजाए अब श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा तक किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं और यात्रियों को सीधा और सुगम आवागमन उपलब्ध हो सकेगा। यह ट्रेन पहले जम्मू तवी से गालटा धाम और वापसी तक सीमित थी।
रेलवे बोर्ड ने फिरोजपुर और जम्मू रेल डिवीजनों को निर्देशित किया है कि वे आपसी समन्वय से ट्रेन के विस्तारित मार्ग की विस्तृत समय-सारणी तय करें और इसे 6 अगस्त को रेलवे बोर्ड को भेज दे। गालटा धाम पूजा एक्सप्रेस धार्मिक महत्व की ट्रेन है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।