Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mata Vaishno Devi: माता के भवन में फ्री मिलती है रात में ठहरने की सुविधा, ज्यादातर श्रद्धालु नहीं जानते ये बात

    Updated: Thu, 01 May 2025 11:24 AM (IST)

    वैष्णो देवी भवन में तीर्थयात्रियों को फ्री आवास की सुविधा भी मिलती है। अर्धकुंवारी सांझीछत और भवन में कई हॉल उपलब्ध हैं जहां यात्री आराम कर सकते हैं और रात भी बिता सकते हैं। यहां शौचालय और कंबल स्टोर की सुविधा भी है। निहारिका परिसर कटड़ा रेलवे स्टेशन के पास और बस स्टैंड पर भी मुफ्त आवास मिलता है।

    Hero Image
    वैष्णो देवी भवन पर फ्री मिलती है ठहरने की सुविधा (जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के अतंर्गत कटड़ा में माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Bhawan Free Facility) का भवन है। यहां हर साल लाखों की संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। छुट्टियों के सीजन में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ जाती है। खास बात है कि श्राइन बोर्ड सभी भक्तों का खास ध्यान रखता है। रहने से लेकर खाने-पीने की व्यवस्था आपको भवन परिसर में व्यवस्थित मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी क्रम में श्राइन बोर्ड ने यात्रियों के ठहराव के लिए भी इंतजाम किया हुआ है। खास बात है कि श्रद्धालु भवन में फ्री (Free Accommodation at Vaishno Devi Bhawan) में भी रह सकते हैं। ऐसे में यदि आप भी माता के दरबार जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि आप किन-किन जगहों पर रात्रि में फ्री में ठहर सकते हैं।

    फ्री में मिलती है सुविधा

    यात्रियों की सुविधा के लिए अर्धकुंवारी, सांझीछत और भवन में कई हॉल उपलब्ध कराए गए हैं। तीर्थयात्री पवित्र देवी के दर्शनों के लिए अपनी बारी का इंतजार करते समय या आगे बढ़ने से पहले यहां आराम कर सकते हैं।

    ये हॉल यात्रियों के लिए बिल्कुल फ्री उपलब्ध हैं। लेकिन यात्रियों को यह सुविधा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलती है। तीर्थयात्री इन हॉल में रात भी बिता सकते हैं। यहां शौचालय की सुविधा और कंपल स्टोर की भी सुविधा है।

    इन जगहों पर ठहर सकते हैं

    तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए इन आवास इकाइयों के आसपास के क्षेत्र में कंबल स्टोर, शौचालय ब्लॉक, भोजनालय और खानपान स्टॉल और एक चिकित्सा सहायता केंद्र खोले गए हैं। भारी भीड़ के दिनों में कटड़ा में निहारिका परिसर में मुफ्त आवास भी उपलब्ध कराया जाता है। न्यू बस स्टैंड (बस स्टैंड नंबर II) के समीप यात्रा पर्ची काउंटर II (YRC-II) के पास शेड के रूप में आवास भी उपलब्ध कराया गया है।

    • जम्मू रेलवे स्टेशन के पास: वैष्णवी धाम, कालिका धाम और सरस्वती धाम में।
    • कटड़ा: निहारिका, शक्ति भवन और बस स्टैंड पर स्थित आशीर्वाद भवन।
    • दूसरे यात्रा काउंडर (YRC 2) 700 बिस्तरों वाला आवास, त्रिकुटा भवन।
    • कटड़ा में आध्यात्मिक विकास केंद्र।
    • यात्रियों के लिए आवास- अर्धकुंवारी, संजीछत और भवन में भी उपलब्ध हैं।
    • भवन पर डॉरमेट्री आवास की भी व्यवस्था है।

    कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग

    आवास के लिए आप श्राइन बोर्ड की वेबसाइट (https://www.maavaishnodevi.org/) पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं। यहां आपको आवास से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएंगी। स्लॉट के अनुसार आप अपनी बुकिंग करा सकते हैं।

    ऑफलाइन कैसे करें बुकिंग: इसी के साथ सभी श्राइन बोर्ड गेस्ट हाउस/डॉरमेट्री के लिए आवास इन गेस्ट हाउस के रिसेप्शन पर या निहारिका कॉम्प्लेक्स में पूछताछ और आरक्षण काउंटर पर (उपलब्धता के अधीन) बुक किया जा सकता है। 

    यात्रियों को सलाह: वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं को श्राइन बोर्ड द्वारा सलाह दी जाती है कि वे आवश्यक बुकिंग पहले ही कर लें। इसके अलावा, चूंकि सप्ताहांत और छुट्टियों के दिनों में भारी भीड़ होती है, इसलिए तीर्थयात्री सप्ताह के दिनों में अपनी यात्रा की योजना बनाएं।