Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे चार रेलवे स्टेशन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jun 2019 08:37 AM (IST)

    जागरण संवाददाता जम्मू रेलवे ने जम्मू रेलवे स्टेशन के अलावा राज्य के कई अन्य स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का फैसला लिया है।

    आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे चार रेलवे स्टेशन

    जागरण संवाददाता, जम्मू: रेलवे ने जम्मू रेलवे स्टेशन के अलावा राज्य के कई अन्य स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का फैसला लिया है। ऊधमपुर, बड़ी ब्राह्मणा, सांबा कठुआ और घग्वाल रेलवे स्टेशनों में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए कई उपकरण लगाए जा रहे है। जल्द इस बाबत रेलवे मुख्यालय से आदेश जारी हो जाएगा। जम्मू रेल प्रबंधन ने इस बारे रिपोर्ट तैयार कर रेलवे मुख्यालय में भेज दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य चार प्रमुख रेलवे स्टेशनों ऊधमपुर, बड़ी ब्राह़्मणा, कठुआ और घग्वाल में लैड लाइटों को लगाया जाएगा। पुरानी लाइट को बदल कर सफेद रंग वाली लैड लाइट लगाई जाएगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन में आरक्षण चाट को बोर्ड के स्थान पर एलईडी स्क्रीन में लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा इन रेलवे स्टेशन में वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। मौजूदा समय में यह सुविधा जम्मू और कटड़ा रेलवे स्टेशन में ही उपलब्ध है। इसके अलावा इन रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए लगेज स्केनिग मशीनों को भी लगाया जाएगा। हालांकि राज्य पुलिस की रेलवे विग (जीआरपी) ने भी भारत पाकिस्तान की अंतर राष्ट्रीय सीमा के नजदीक आने वाले रेलवे स्टेशनों में लगेज स्केनिग मशीनें लगाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा है, लेकिन अभी तक उसकी मंजूरी नहीं आई है। इन सभी सुविधाओं को हासिल करने के लिए जम्मू रेल प्रबंधन नार्दन रेलवे के जनरल मैनेजर टीपी सिंह के जम्मू दौरे के उनके समक्ष रख सकते हैं।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप