नेकां के पूर्व विधायक कफील-उर-रहमान पीडीपी में शामिल, महबूबा मुफ्ती ने किया स्वागत
नेशनल कान्फ्रेंस के पूर्व विधायक कफील-उर-रहमान जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) में शामिल हो गए। कुपवाड़ा जिले के करनाह विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे रहमान पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की मौजूदगी में पीडीपी में शामिल हुए। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक कठिन दौर से गुजर रहा है और लोगों की समस्याएँ अभी भी बनी हुई हैं।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व विधायक कफील-उर-रहमान रविवार को विपक्षी जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी में शामिल हो गए। कुपवाड़ा जिले के करनाह विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहमान पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और अन्य नेताओं की मौजूदगी में पीडीपी में शामिल हुए।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर कठिन दौर से गुजर रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों ने अपनी कुछ समस्याओं के समाधान की उम्मीद में सरकार चुनी थी लेकिन यह सरकार पटवारियों का तबादला कौन करेगा और बीडीओ की नियुक्ति कौन करेगा जैसे मुद्दों में उलझी हुई लगती है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के खनिज संसाधनों और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जबकि निर्दोष लोग जेलों में सड़ रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर को तबाह और विभाजित हुए लगभग छह साल हो गए हैं लेकिन लोगों के लिए कुछ भी नहीं बदला है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल की घटनाओं ने दिखाया है कि अगर जम्मू-कश्मीर को संवेदनशीलता से नहीं संभाला गया तो यह दुनिया का ध्यान आकर्षित कर सकता है।
हमने अभी देखा है कि हम एक पूर्ण युद्ध के कगार से वापस आ गए हैं। यही कारण है कि जवाहरलाल नेहरू जैसे अच्छे पुराने नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के साथ छेड़छाड़ नहीं की और इसका ध्यान रखा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।