Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir : राजस्थान में हुए मिग हादसे में जम्मू के आरएस पुरा के लाल अद्वितीय बल भी हुए बलिदान

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2022 02:06 PM (IST)

    Barmer MiG Crash अद्वितीय बल पुत्र स्वर्ण बल परिवार का बड़ा बेटा थे। उसका छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है। अद्वितीय के बलिदान होने की सूचना के बाद उनके ...और पढ़ें

    Hero Image
    वर्ष 2018 में अद्वितीय फ्लाइंग ऑफिसर बने।

    आरएसपुरा (जम्मू), दलजीत सिंह : Barmer MiG Crash : राजस्थान के बाड़मेर इलाके में गत वीरवार रात को हुए एयरक्राफ्ट क्रेश में जम्मू के सीमांत गांव जिंदड़मेहलू का होनहार फ्लाइंग लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल भी बलिदान हो गए। पारिवारक सूत्रों ने बताया कि यह हादसा वीरवार रात 9.10 बजे पेश आया। उनके साथ मिग-21 एयरक्राफ्ट क्रैश में विंग कमांडर एम राणा भी बलिदान हुए हैं। परिवार को अद्वितीय के बलिदान होने की सूचना रात में ही मिल गई थी। जिसके बाद उनके पिता व परिवार के अन्य सदस्य उनका पार्थिव शरीर लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अद्वितीय बल पुत्र स्वर्ण बल परिवार का बड़ा बेटा थे। उसका छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है। अद्वितीय के बलिदान होने की सूचना के बाद उनके घर में ही नहीं बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पूरा गांव अद्वितीय के परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके घर पर मौजूद है। 26 वर्षीय अद्वितीय ने शुरूआती पढ़ाई सैनिक स्कूल नगरोटा से की। उन्होंने 2007 में सैनिक स्कूल नगरोटा में छठी कक्षा में दाखिला लिया और 2014 में एनडीए की परीक्षा पास कर 3 साल एनडीए में पढ़ाई की। वर्ष 2018 में वह फ्लाइंग ऑफिसर बने।

    सैनिक स्कूल में 2 साल सीनियर अद्वितीय के दोस्त संदीप राज का कहना है कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बहुत अच्छे थे। उसमें शुरू से ही देश के लिए कुछ करने का जज्बा था।  

    उपराज्यपाल मनोह सिन्हा ने भी फ्लाइंड लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल के बलिदान होने पर शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर शोक संदेश में लिखा कि राजस्थान में बाड़मेर के पास मिग-21 दुर्घटना में भारतीय वायुसेना के दो ब्रेवहार्ट विंग कमांडर एम राणा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल के खोने से गहरा दुख हुआ। फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय जम्मू के एक नवोदित फाइटर पायलट थे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

    आपको बता दें कि यह मिग-21 एयरक्राफ्ट क्रेश बाड़मेर के बायतु थाना क्षेत्र के भीमडा गांव में गत वीरवार रात को हुआ। हादसे से पहले मिग-21 भीमडा गांव के आसपास उड़ान भर रहा था। वहीं गांव जिंदड़मेहलू आरएसपुरा में पायलट के शहीद की खबर फैलते ही शोक की लहर फैल गई। मृतक शहीद के पिता व अन्य परिजन सूचना मिलते ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए। स्थानीय प्रशासन अधिकारी सहित अन्य सैंकड़ों लोग मृतक के परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके घर पहुंच रहे है।