Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जर्मनी में होने वाले फेंसिंग विश्व कप के लिए जम्मू-कश्मीर के पांच खिलाड़ी चयनित

    By ashok sharmaEdited By: Vikas Abrol
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 08:14 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के तलवार बाजों ने एक बार फिर जम्मू कश्मीर के खेल जगत में एक नया इतिहास रचा है। 17-18 दिसंबर से जर्मनी में होने वाले सेबर लड़कों और लड़कियों के विश्वकप के लिए जम्मू-कश्मीर के पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

    Hero Image
    जम्मू कश्मीर से चुने गए पांच खिलाड़ियों में से चार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।

    जम्मू, जागरण संवाददाता : जम्मू-कश्मीर के तलवार बाजों ने एक बार फिर जम्मू कश्मीर के खेल जगत में एक नया इतिहास रचा है। 17-18 दिसंबर से जर्मनी में होने वाले सेबर लड़कों और लड़कियों के विश्वकप के लिए जम्मू-कश्मीर के पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिनमें तीन लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं।जम्मू कश्मीर से चुने गए पांच खिलाड़ियों में से चार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़कियों में अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता श्रेया गुप्ता और कृतार्थी कोतवाल शामिल हैं जबकि लड़कों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लक्ष्य शर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मयंक शर्मा और सूर्यांश शर्मा शामिल हैं।

    इन सभी खिलाड़ियाें का चयन 30वीं जूनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप की रैंकिंग के आधार पर हुआ है। यह प्रतियोगिता कटक ओडिशा में 29 जून से 2 जुलाई तक आयोजित की गई थी। जिसमें लड़कियों के वर्ग में श्रेया गुप्ता का दूसरा जबकि कृतार्थी का चौथा रैंक रहा था। वहीं लड़कों के वर्ग में लक्ष्य शर्मा का पांचवां, सूर्यांश शर्मा का आठवां और मयंक शर्मा का नौवां रैंक रहा था। चुने गए खिलाड़ियों में सूर्यांश को छोड़ सभी खेलो इंडिया अथलीट हैं।

    फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने चयनित खिलाड़ियों की सूचि जारी की है।जम्मू कश्मीर के पांच खिलाड़ियों का विश्व कप में चयन होने पर जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों में खासा उत्साह है। वरिष्ठ खिलाड़ियों, जम्मू कश्मीर फेंसिंग एडहाक कमेटी के संयोजक रशीद चौधरी और दूसरे पदाधिकारियों ने टीम में चुने गए सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें जर्मनी में होने वाले विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर खेल परिषद को खिलाड़ियों को प्रायोजित करने के लिए आवेदन दे दिया है।

    चुने गए खिलाड़ियों में लड़कियों में चुनी गई श्रेया गुप्ता अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और अब तक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में तीन कांस्य पदक जीत चुकी हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 15 स्वर्ण, चार रजत और आठ कांस्य पदक जीतने का श्रेय प्राप्त है। कृतार्थी कोतवाल ने हाल में कामन वेल्थ चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर जम्मू कश्मीर का गौरव बढ़ा चुकी हैं।

    लक्ष्य शर्मा विश्व कप चैंपियनशिप और एशियन चैंपियनशिप में भाग ले चुके हैं। कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर जम्मू-कश्मीर का गौरव बढ़ा चुके हैं। वहीं मयंक शर्मा अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सीनियर प्रतियाेगिताओं के अलावा जूनियर, सब जूनियर आदि कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। कई पदक जीत चुके हैं। सूर्यांश शर्मा कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं और टीम पदक प्राप्त कर चुके हैं।