Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: प्रदेश में मदरसा बोर्ड के लिए बनी पांच सदस्यीय कमेटी, इन लोगों के नामों को किया गया शामिल

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 17 Jan 2024 10:07 AM (IST)

    Jammu News जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने प्रदेश में मदरसा बोर्ड के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी में शिक्षा निदेशक जम्मू शिक्षा निदेशक कश्मीर समेत स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव प्रशासनिक स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक योजना व विभाग के असिस्टेंट लॉ ऑफिसर के नामों को शामिल किया गया है।

    Hero Image
    J&K News: प्रदेश में मदरसा बोर्ड के लिए कमेटी बनी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। प्रशासन ने प्रदेश में मदरसा बोर्ड के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी में शिक्षा निदेशक जम्मू, शिक्षा निदेशक कश्मीर समेत स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव प्रशासनिक, स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक योजना व विभाग के असिस्टेंट ला आफिसर को शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर के सीनियर लेक्चरर डा. शकील अहमद खान

    कमेटी के सहयोग के लिए कश्मीर से हायर सेकेंडरी स्कूल नौगाम के प्रिंसिपल डा. खुर्शीद अहमद भट्ट, ब्याज हायर सेकेंडरी स्कूल जबीबाल, श्रीनगर के सीनियर लेक्चरर डा. शकील अहमद खान, ब्वाय हायर सेकेंडरी स्कूल मुजगुंड श्रीनगर के सीनियर लेक्चरर मोहम्मद शफी वानी और कोआर्डिनेटर इंचार्ज मदरसा नजीर अहमद मोटा को शामिल किया गया है।

    ब्यॉज हायर सेकेंडरी स्कूल बनिहाल के लेक्चरर असादुल्लाह भट्ट

    जम्मू संभाग से भी हायर सेकेंडरी स्कूल सुजवां के प्रिंसिपल अनवर खान, ब्वाय हायर सेकेंडरी स्कूल राजौरी के लेक्चरर फजल हुसैन, ब्यॉज हायर सेकेंडरी स्कूल बनिहाल के लेक्चरर असादुल्लाह भट्ट और हायर सेकेंडरी स्कूल किश्तवाड़ के लेक्चरर।

    जफर इकबाल बानी कमेटी का सहयोग करेंगे।यह कमेटी एक महीने के भीतर मदरसा बोर्ड के प्रस्ताव का मसौदा तैयार कर उसे सरकार के समक्ष पेश करेगी।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: जम्मू के मकवाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया को BSF ने दबोचा, पूछताछ जारी

    यह भी पढ़ें: 'घाटी में सुरक्षा स्थिति अच्छी, पूर्ण शांति के लिए...', जनरल बिपिन रावत स्टेडियम उद्घाटन के दौरान बोले सैन्य अधिकारी राजीव घई

    comedy show banner
    comedy show banner