ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में श्रीनगर नगर निगम के पांच कर्मचारी निलंबित, जांच का आदेश
श्रीनगर नगर निगम द्वारा जारी तीन अलग-अलग आदेशों के अनुसार निलंबित किए गए लोगों में वार्ड नंबर 19 के वार्ड अधिकारी इलियास अहमद शेख और जूनियर बिल्डिंग इ ...और पढ़ें

जम्मू, राज्य ब्यूरो : श्रीनगर नगर निगम ने पांच कमचारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ जांच के आदेश जारी किए हैं। हालांकि उन पर आरोपों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई हैं, लेकिन श्रीनगर नगर निगम आयुक्त का कहना है कि सभी कर्मचारियों को कहा गया है कि ड्यूटी में लापरवाही हो या फिर भ्रष्टाचार, किसी भी चीज को सहन नहीं किया जाएगा।
श्रीनगर नगर निगम द्वारा जारी तीन अलग-अलग आदेशों के अनुसार, निलंबित किए गए लोगों में वार्ड नंबर 19 के वार्ड अधिकारी इलियास अहमद शेख और जूनियर बिल्डिंग इंस्पेक्टर निसार अहमद मीर, वार्ड नंबर 20 की अधिकारी निगत आरा शामिल हैं। इसके अलावा वार्ड नंबर 18 के बिल्डिंग इंस्पेक्टर हाफिजुल्लाह पारे, सीनियर बिल्डिंग इंस्पेक्टर निगत जान को भी निलंबित किया गया है।
श्रीनगर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सैयद अबुल कासिम को इलियास अहमद शेख, निसार अहमद मीर और निगत जान के खिलाफ आरोपों में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।वहीं श्रीनगर नगर निगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ड्रेनेज सर्कल को निगत आरा और हाफिजुल्लाह परे के खिलाफ आरोप के संबंध में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। आदेश के अनुसार जांच अधिकारियों को निलंबित अधिकारियों को तुरंत चार्जशीट करने और स्पष्ट टिप्पणियों और सिफारिशों के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। हालांकि आदेशों में किसी विशेष आरोप का उल्लेख नहीं किया गया है।
अधिकारियों को जम्मू और कश्मीर सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण और अपील नियम 1956 के नियम 31 के तहत निलंबित कर दिया गया है। श्रीनगर नगर निगम आयुक्त अतहर आमिर खान ने कहा कि हमने यहां काम करने वाले सभी कमचारियों व अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि भ्रष्टाचार या किसी भी तरह की कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बेहतर काम करो या फिर जाओ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।