Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैष्णो देवी से बांद्रा के लिए पहली पार्सल वैन सेवा शुरू, 30 घंटे में पहुंचेगी 24 टन चेरी; व्यापारियों को होगा लाभ

    Updated: Sat, 31 May 2025 03:32 PM (IST)

    जम्मू रेल डिवीजन ने कटड़ा से बांद्रा टर्मिनस तक चेरी से लदी पहली पार्सल वैन भेजकर इतिहास रचा। इस प्रयास में रेलवे को बागवानी विभाग और फल उत्पादक संस्थ ...और पढ़ें

    Hero Image
    कटड़ा से बांद्रा के लिए पहली पार्सल वैन सेवा शुरू, 24 टन चेरी पहुंचेगी 30 घंटे में

    जागरण संवाददाता, जम्मू। उत्तर रेलवे के जम्मू रेल डिवीजन ने शनिवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। पहली बार श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से बांद्रा टर्मिनस के लिए ट्रेन संख्या 12472 में पार्सल वैन कोच लगाया गया है, जिसमें 24 टन चेरी फल लोड कर मुंबई भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस विशेष प्रयास में रेलवे को जम्मू-कश्मीर के फल उत्पादक संस्थाओं और बागवानी विभाग का भी सहयोग मिला है। अब सड़क परिवहन की तुलना में चेरी फलों की डिलीवरी करीब 30 घंटे में मुंबई पहुंचाई जा सकेगी, जो कम समय, कम लागत और बेहतर ताजगी सुनिश्चित करेगा।

    जम्मू रेल डिवीजन के सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर (डीसीएम) उचित सिंघल ने बताया कि रेल प्रशासन, प्रदेश सरकार और व्यापारिक संगठनों से लगातार संवाद और योजनाबद्ध प्रयासों के बाद व्यापारियों ने रेल परिवहन को प्राथमिकता देना शुरू किया है।

    बाहरी राज्यों में पार्सल की जाएंगी वैन

    उन्होंने आगे बताया कि चेरी लोडिंग के लिए दो और इंडेंट प्राप्त हुए हैं। एक श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से और दूसरा जम्मू से है। जिन्हें भी शीघ्र ही पार्सल वैन के माध्यम से बाहरी राज्यों में रवाना किया जाएगा। इस पहल को प्रदेश जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

    रेलवे, बागवानी विभाग और फल उत्पादक संगठनों की इस साझेदारी से किसानों और व्यापारियों को बेहतर बाजार उपलब्ध होने की उम्मीद है। इस मौके पर जम्मू रेल डिवीजन के डिवीजनल रेल मैनेजर डीआरएम विवेक कुमार भी मौजूद रहे।