Conspiracy of Pakistan : नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की आग वाली साजिश
युद्ध विराम समझौते की आड़ में पाकिस्तान लगातार बड़ी साजिश को आंजाम देने की फिराक में है। पाकिस्तान के इशारे पर आंतकियों द्वारा ड्रोन से जम्मू में एयर बेस पर हमले के बाद नियंत्रण रेखा पार से एक और बड़ी साजिश की तस्वीरें सामने आ रही हैं।

पुंछ, संवाद सहयोगी : नियंत्रण रेखा पर युद्ध विराम समझौते की आड़ में पाकिस्तान लगातार बड़ी साजिश को आंजाम देने की फिराक में है। पाकिस्तान के इशारे पर आंतकियों द्वारा ड्रोन से जम्मू में एयर बेस पर हमले के बाद नियंत्रण रेखा पार से एक और बड़ी साजिश की तस्वीरें सामने आ रही हैं। पुंछ जिले की मेंढर तहसील में नियंत्रण रेखा पार से पाकिस्तान की तरफ से आतंकी घुसपैठ को कामयाब करने के लिए फेंसिंग के पास आग लगा लगाई गई है। यह आब नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय इलाके में पहुंच गई है, जिसकी लपटें भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों तक पहुंच रही है।
इस आग की चपेट में आने से भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा से घुसपैठ को रोकने के लिए बिछाई गई बारूदी सुरंगों में लगातार विस्फोट हो रहे हैं। बुधवार दोपहर को पाकिस्तान की तरफ से लगाई गई आग नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय इलाके में पहुंच गई इस आग ने मेंढर सेक्टर के साबरा गली के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में लिया है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान आग की आड़ में आंतकियों की घुसपैठ करवाने की फिराक में है। इस आग से घुसपैठ को रोकने के लिए सेना द्वारा बिछाई गई सुरंगों में रुक-रुक कर विस्फोट हो रहे हैं। हलाकी सेना और सेना के पोर्टर लगातार आग बुझाने में जुटे हुए है।
उल्लेखनीय है ये पहला मौका नहीं है, जब एलओसी पर यह आग लगी हो। मौका देख कर पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा के नजदीक के इलाकों में आग लगा देती है पाकिस्तान की इस साजिश का मकसद सीमा पर सेना द्वारा आतंकी घुसपैठ को रोकने के लिए बिछाई सुरंगों और उपकरणों को नष्ट करना होता है ताकि लांच पैड पर बैठे आतंकियों की घुसपैठ करवा सके, लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तान की इस साजिश से भी भली भांति वाकिफ है और वो पहले से इस साजिश से निपटने के लिए तैयार रहती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।