Jammu: टाल में लगी आग को बुझाने गए दमकल कर्मी मलवे में दबे, 3 की मौत, 6 घायल
पुलिस व आपदा प्रबंध के सदस्यों की मदद से मलवे में फंसे छह लोग को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इनमें चार स्थानीय लोग व दो दमकल विभाग के कर्मी शामिल हैं।
जम्मू्, जेएनएन। कैनाल रोड के गोल पुली इलाके में स्थित लकड़ी के टाल में आज तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग में 3 दमकल कर्मियों की मौत हो गई जबकि दो दमकल कर्मियों सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है। दरअसल टाॅल में बनी तीन मंजिला इमारत आग बुझाते समय ताश के पत्तों की तरह ढह गई आैर इसकी चपेट में नौ लोग आ गए। हालांकि छह लोगों जिनमें दो दमकल कर्मी भी मौजूद थे, को वहां मौजूद पुलिस जवानों व आपदा प्रबंधन टीम के सदस्य ने बचा लिया परंतु तीन कर्मी मलवे में ही फंस गए। घंटों चले बचाव कार्य के बाद भी मलवे में दबे तीनों कर्मियों जिंदा नहीं बचाया जा सका। हालांकि पुलिस ने उनके शव मलवे से निकाल राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचा दिए हैं। मारे गए दमकल कर्मियों की पहचान 32 वर्षीय विमल रैना पुत्र मनोहर कृष्णा रैना निवासी जानीपुर, रतन चंद आैर मोहम्मद असलम चौधरी निवासी नौशहरा के तौर पर हुई है। रैना रूपनगर फायर ब्रिगेड कार्यालय में तैनात थे।
पुलिस के अनुसार यह हादसा तड़के करीब साढ़े चार बजे पेश आया। कैनाल रोड के गोल पुली इलाके में स्थित लकड़ी के टाल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग फैल गई। गनिमत यह थी कि लकड़ी के टाल में बनी दो मंजिला रिहायशी इमारत में रहने वाले लोगों को समय रहते इसका पता चल गया। वह बिल्डिंग से बाहर निकल आए और दमकल विभाग को इसकी सूचना दे दी। कुछ ही मिनटों पर वहां पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शरू कर दिया। बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के लिए करीब छह से सात दमकल कर्मी अंधर घुसे। करीब दो मंजिला यह बिल्डिंग इस दौरान ताश के पत्तों की तरह ढह गई और इसमें सभी दमकल कर्मी फंस गए।
पुलिस व आपदा प्रबंध के सदस्यों की मदद से मलवे में फंसे छह लोग को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इनमें चार स्थानीय लोग व दो दमकल विभाग के कर्मी शामिल हैं। इनकी पहचान पूरन सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी पलांवाला, सतपाल पुत्र कृष्ण लाल निवासी सुंदरबनी दोनों दमकल विभाग के कर्मी हैं। इनके अलावा जिन स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकाला गया उनमें लोकेश पुत्र कृष्ण लाल, अमिल पुत्र रमेश, गुरप्रीत सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह, राहिल पुत्र रवि कांत सभी निवासी तालाब तिल्लो के तौर पर हुई है। इन भी घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दमकल विभाग के अनुसार मलवे में दबे तीनों कर्मियों की मौत हो गई है। उनके शवों को जीएमसी भेज दिया गया है। मौके पर मौजूद डिवीजनल फायर आफिसर विजय भट ने बताया कि बिल्डिंग में फंसे स्थानीय लोगों को बचा लिया गया है। टाल में बनाई गई यह इमारत नियमों का उल्लंघन कर बनाई गई है। टाल में कंक्रिट की इमारत नहीं होनी चाहिए। टीन के शेड होने चाहिए। यह टाल रमेश लाल चौधरी का बताया जा रहा है। बचाव अभियान में जममू कश्मीर पुलिस, दमकल विभाग के अलावा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाइ। एसएसपी जम्मू श्रीधर पाटिल सहित पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी भी अभियान समाप्त होने तक वहां मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।