Jammu News: एसआई के लिए आरक्षित पदों की फाइनल चयन सूची जारी, JKSSB ने 2021 में इतने पदों पर निकाली थी भर्ती
Jammu Kashmir News सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने गृह विभाग में आरक्षित पुलिस में सब इंस्पेक्टर पदों की फाइनल चयन सूची जारी कर दी है। इनमें 34 उम्मी ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, जम्मू। सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने गृह विभाग में आरक्षित पुलिस में सब इंस्पेक्टर (एसआई) पदों की फाइनल चयन सूची जारी कर दी है। बोर्ड ने पहले आठ जनवरी को फाइनल सूची जारी की थी और उसे चयन प्रक्रिया की लिस्ट में 98 पदों को आरक्षित रखा गया था। इसमें 69 उम्मीदवार ऐसे थे, जिनके मेडिकल जांच संबंधी मुद्दे थे।
10 जनवरी को 69 उम्मीदवारों का हुआ मेडिकल जांच
इनमें 34 उम्मीदवारों ने मेडिकल करवाना था और 35 उम्मीदवारों ने अपीलेट मेडिकल बोर्ड के समक्ष अपील करनी थी। बोर्ड ने 10 जनवरी को 69 उम्मीदवारों को संबंधित अपीलेट मेडिकल बोर्ड के पास मेडिकल जांच के लिए भेजा। दो उम्मीदवार, जिनके पदों को आरक्षित रखा गया था, उन्हें दस्तावेजों की कमी के कारण दस्तावेज पूरे करने के लिए कहा गया।
बोर्ड की 256 वीं में बैठक में रखा गया मामले को
उम्मीदवारों की संतुष्टि वाली मेडिकल रिपोर्ट आने और दस्तावेज आने के बाद इस मामले को बोर्ड की 256 वीं में बैठक में रखा गया और व्यापक विचार-विमर्श के बाद आरक्षित पदों को भरने का फैसला किया गया। बोर्ड ने डिविजनल कैडर कश्मीर में सोशल वर्कर व मेडिकल सोशल वर्कर पदों के लिए उम्मीदवारों की फाइनल चयन सूची को जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: बर्फबारी के कारण कई उड़ानें रद, आम लोगों को हो रही भारी परेशानी; प्रशासन ने दिए ये सख्त निर्देश
आठ पदों के लिए 26 मार्च 2021 को निकाला था विज्ञापन
बोर्ड ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में आठ पदों को भरने के लिए 26 मार्च 2021 को विज्ञापन निकाला था। बोर्ड ने 17 अगस्त से 25 अगस्त के बीच कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा कराई और उम्मीदवारों को दस्तावेजों की जांच के लिए 20 नवंबर 2021 से लेकर 4 दिसंबर 2021 तक बुलाया गया।
बोर्ड ने 8 अक्टूबर, 2022 को चयन कमेटी का गठन किया और पांच जनवरी 2024 को 253 वीं बैठक में प्रोविजनल चयन सूची को मंजूरी दी और 258 वीं बैठक में फाइनल चयन सूची को मंजूरी दी।
यह भी पढ़ें: In Pics: जम्मू से गुलमर्ग तक बर्फबारी, यहां देखें तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नजारे जो आपको कर देंगी रोमांचित

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।