Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू: वेतन की मांग को लेकर फीमेल मल्टीपर्पस वर्कर्स ने स्वस्थ्य निदेशालय में धरना दिया, प्रदर्शन कर इंसाफ मांगा

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Tue, 05 Apr 2022 03:58 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर फीमेल मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर्स की प्रधान नीलम कुमारी के नेतृत्व में धरना दिया। प्रधान ने कहा कि कई बार उन्होंने सरकार से वेतन जारी करने की मांग की। वे इस बारे में उच्चाधिकारियों से भी मिली लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। हमारे सभी प्रयास विफल हुए।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर फीमेल मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर्स की प्रधान नीलम कुमारी के नेतृत्व में धरना दिया।

    जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर फीमेल हेल्थ वर्कर्स ने वेतन जारी करने की मांग को लेकर स्वास्थ्य निदेशालय में प्रदर्शन किया और धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार कल्याण विभाग में 2211 हेड के अधीन काम करने वाली फीमेल मल्टीपर्पस वर्कर्स को चार महीनों से वेतन नहीं मिला है लेकिन प्रशासन आंखें मूंद कर बैठा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर फीमेल मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर्स की प्रधान नीलम कुमारी के नेतृत्व में धरना दिया। प्रधान ने कहा कि कई बार उन्होंने सरकार से वेतन जारी करने की मांग की। वे इस बारे में उच्चाधिकारियों से भी मिली लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। हमारे सभी प्रयास विफल हुए। किसी ने हमारी मांगों को हल करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। वेतन जारी न होने के कारण कइयों को अपने परिवारों का भरण-पोषण करने में समस्या आ रही है। कई अपना इलाज तक नहीं करवा पा रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा करने में विफल रहती है तो वे अपना आंदोलन और तेज कर देंगी।

    नीलम कुमारी ने वेतन की समस्या का स्थायी समाधान न निकालने पर सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार वेतन की समस्या रही और हर बार अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि इसका स्थायी समाधान करेंगे लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकला। उन्होंने उच्चाधिकारियों से उनकी मांगों को गंळभीरता से लेते हुए वेतन का स्थायी समाधान निकालने की मांग की। धरने पर बैठने वालों में सुरैया अख्तर, अनिता भगत, सपना गुप्ता, सुदर्शना, अनिता, भारती, आरती, सोमा देवी भी मौजूद थी।