Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर मुझे PM मोदी या गृह मंत्री से मिलना होगा तो मैं...' गुलाम नबी आजाद के बयान पर फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया

    By Agency Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Mon, 19 Feb 2024 04:38 PM (IST)

    गुलाम नबी आजाद के बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अपने जवाब में कहा है कि अगर मुझे पीएम मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना होगा तो मैं उनसे दिन में मिलूंगा रात में क्यों मिलूंगा? उन्होंने गुलाम नबी आजाद पर सवाल दागते हुए पूछा कि क्या कारण है कि उन्होंने फारूक अब्दुल्ला को बदनाम करने की सोची है?

    Hero Image
    गुलाम नबी आजाद के बयान पर फारूक अब्दुल्ला ने दी प्रतिक्रिया। फाइल फोटो

     एएनआई, श्रीनगर। गुलाम नबी आजाद के बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने अपने जवाब में कहा है कि अगर मुझे पीएम मोदी (PM Modi) या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलना होगा तो मैं उनसे दिन में मिलूंगा, रात में क्यों मिलूंगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) पर सवाल दागते हुए पूछा कि क्या कारण है कि उन्होंने फारूक अब्दुल्ला को बदनाम करने की सोची है?

    गुलाम नबी आजाद पर किया तंज

    अब्दुल्ला ने आगे कहा कि जब कोई उन्हें राज्यसभा की सीट नहीं देना चाहता था, तब मैंने ही उन्हें राज्यसभा की सीट दी थी, लेकिन आज वह यह सब कह रहे हैं। उन्हें नाम बताना चाहिए उनके एजेंट जो पीएम और केंद्रीय गृह मंत्री के आवास पर बैठे हैं। उन्हें लोगों को बताना चाहिए ताकि वे सच्चाई समझ सकें।

    आजाद ने मीडिया में आई खबरों पर दी अपनी सफाई

    हालांकि डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने मीडिया में आई खबरों पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि मैंने कभी यह दावा नहीं किया कि वह (फारूक अब्दुल्ला) उनसे (पीएम मोदी) मिले थे।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: उरी में पाकिस्तान सीमा से सटे एलओसी पर पर्यटकों के मन में घर कर रहा ‘इंडिया प्वाइंट’, जानें ये क्या?

    मैंने कहा था कि दिल्ली में सूत्रों के जरिए पता चला है कि वह केंद्रीय नेतृत्व से मिलने की कोशिश करते हैं। वह भी सिर्फ रात में। मैंने कभी नहीं कहा कि वह मिले या उसे अपॉइंटमेंट मिला।

    यह भी पढ़ें: PM मोदी की कल जम्मू में विशाल रैली, तीस हजार पांच सौ करोड़ रुपये की देंगे सौगात; सुरक्षा सख्त-देश को मिलेंगे तीन नए IIM