Jammu Kashmir : फारूक ने जी-20 के बहाने उठाया कश्मीर मुद्दा, फिर अलापा पाक से वार्ता का राग
जम्मू कश्मीर में चुनाव पर फारूक ने कहा कि यह यह चुनाव आयोग या केंद्र सरकार को ही तय करना है कि चुनाव कब और कैसे कराने हैं। हमें नहीं मालूम कि यह चुनाव कब होंगे लेकिन हम इनके लिए तैयार हैं।
जम्मू, राज्य ब्यूरो : भारत को जी-20 की अध्यक्षता की अहम जिम्मेदारी मिलने पर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डा. फारूक अब्दुल्ला को फिर कश्मीर मुद्दा याद आ गया और उन्होंने इसी बहाने पाकिस्तान से वार्ता का राग भी छेड़ दिया। फारूक ने भारत की उपलब्धि पर खुशी तो जताई, लेकिन यह भी कहने से नहीं चूके कि जी-20 की अध्यक्षता का लाभ उठाते हुए कश्मीर मसले के समाधान के लिए पाकिस्तान से बातचीत करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मंच का नेतृत्व करते हुए रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त कराकर पूरी दुनिया की मदद कर सकते हैं। इस जंग के कारण आज पूरी दुनिया में आर्थिक संकट शुरू हो गया है। अगर हालात यूं ही रहे तो आने वाले दिनों में पूरी दुनिया में बेरोजगारी, गरीबी और मंदी बढ़ेगी।
जम्मू में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में डा. फारूक ने कहा कि मैं बार-बार कश्मीर समस्या के समाधान के लिए पाकिस्तान के साथ बातचीत पर जोर देकर थक चुका हूं। कहा-मैं जब भी यह सलाह देता हूं तो मुझे राष्ट्रविरोधी करार दे दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता मिलने से भारत इन सभी मुल्कों का अगुआ है और इस पर जी-20 में शामिल सभी मुल्कों का बोझ है।
फारूक ने कहा कि मैं जब पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत करता हूं तो केंद्रीय गृह मंत्री कहते हैं कि वह पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं करेंगे, वह कश्मीर के नौजवानों से बातचीत करेंगे। फारूक ने कहा कि हमारी लड़ाई उससे (पाकिस्तान) है। हमारा कश्मीर के नौजवानों से कोई लड़ाई या विवाद नहीं है। भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर ही तनाव का मुख्य कारण है। इसलिए हमें अपने पड़ोसी मुल्क से बात करनी ही होगी।
बोले-मुझे नहीं पता कब होंगे चुनाव : जम्मू कश्मीर में चुनाव पर फारूक ने कहा कि यह यह चुनाव आयोग या केंद्र सरकार को ही तय करना है कि चुनाव कब और कैसे कराने हैं। हमें नहीं मालूम कि यह चुनाव कब होंगे, लेकिन हम इनके लिए तैयार हैं। जम्मू कश्मीर की जनता को भी निर्वाचित सरकार का संवैधानिक अधिकार है। यह मेरा फर्ज है कि मैं लोगों के साथ मिलूं, उनकी आकांक्षाओं और मुद्दों को समझूं और उनकी हालत से संसद व केंद्र को अवगत कराऊं।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे फारूक : डा. फारूक अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। यह बात फारूक ने उनसे मिलने गए प्रतिनिधिमंडल से खुद कही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जैसे ही जम्मू कश्मीर पहुंचेगी तो वह इसमें शामिल होंगे। हमें मिलकर सामाजिक व धार्मिक भाईचारे को मजबूत करना है। आल पार्टी यूनाइटेड मोर्चा के नेतृत्व में विपक्षी दलों का यह प्रतिनिधिमंडल फारूक अब्दुल्ला से सोमवार को जम्मू में उनके निवास पर मिलने पहुंचा था। इस दौरान जम्मू कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य व सुरक्षा हालात पर बातचीत हुई। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि विपक्ष को एकजुट होकर सांप्रदायिक व फूट डालने वाली ताकतों का मुकाबला करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।